फसल काटने के दौरान थ्रेसर मशीन में फंस गया किसान का तौलियाः परिवार के सामने ही युवक हो गया चूरा चूरा

फसल से अनाज बाहर निकालने के लिए थ्रेशर मशीन में काम कर रहे युवक की फंसकर कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मशीन में आंते तक लिपट गई। पति की ऐसी हालत देखकर पत्नी ने खोए होश। घर में मच गई चीख पुकार, पसरा मातम।

सवाई माधोपुर. खेत पर किसानी काम करते हुए एक किसान की इतनी दर्दनाक मौत हुई कि पूरा गांव जमा हो गया। लाश की हालत ऐसी थी कि पत्नी बेहोश हो गई, उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया। जैसे तैसे शव को निकाला गया और अवशेषों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाने से पहले ही मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौली थाना इलाके का है।

परिवार के सामने ही युवक की हुई दर्दनाक मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि थड़ोली गांव में रहने वाला 24 साल का किसान देवराज गुर्जर शुक्रवार की सवेरे अपने खेत पर काम कर रहा था। वह अपने खेत से मूंग निकाल रहा था और उनके कट्ठर को थ्रेसर मशीन में डाल रहा था। इसी दौरान उसने सर पर जो गछमा बांध रखा था, उस गमछे का एक हिस्सा थ्रेसर मशीन में फंस गया और सबसे पहले देवराज की गर्दन मशीन में जा फंसी। उसका सिर पिस गया और देखते ही देखते घुटनों तक का शरीर पूरा का पूरा मशीन में चला गया और दूसरी ओर से लाख के छोटे छोटे टुकड़े निकलने लग गए। 22 साल का छोटा भाई पास ही काम कर रहा था और पत्नी भी नजदीक ही काम कर रही थी। ये नाजारा देखकर पत्नी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का एक 7 माह का बेटा भी है। जिसके सिर से पिता का साया ही उठ गया।

ग्रामीणों ने परिवार के लिए राजस्थान सरकार से उचित मुआवजे की मांग की

उधर गांव के अन्य लोग मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। सरपंच को बुलाया गया लेकिन वे नहीं आ सके तो सरपंच प्रतिनिधी को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की औपचारिकता निभाई। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार देवराज गुर्जर पर निर्भर था और देवराज किसानी पर निर्भर था। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना वीभत्स था कि हड्डियों का चूरा हो गया। थ्रेसर के कटर में आंते फंसकर रह गई। युवक की मौत के बाद गांववालों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस साल थ्रेसर मशीनों के चलते हुए हादसों के कारण करीब बीस से भी ज्यादा मौते हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना