फसल काटने के दौरान थ्रेसर मशीन में फंस गया किसान का तौलियाः परिवार के सामने ही युवक हो गया चूरा चूरा

Published : Jun 16, 2023, 04:22 PM IST
man crushed in thesher machine

सार

फसल से अनाज बाहर निकालने के लिए थ्रेशर मशीन में काम कर रहे युवक की फंसकर कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मशीन में आंते तक लिपट गई। पति की ऐसी हालत देखकर पत्नी ने खोए होश। घर में मच गई चीख पुकार, पसरा मातम।

सवाई माधोपुर. खेत पर किसानी काम करते हुए एक किसान की इतनी दर्दनाक मौत हुई कि पूरा गांव जमा हो गया। लाश की हालत ऐसी थी कि पत्नी बेहोश हो गई, उसे अस्पताल ले जाना पड़ गया। जैसे तैसे शव को निकाला गया और अवशेषों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाने से पहले ही मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौली थाना इलाके का है।

परिवार के सामने ही युवक की हुई दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि थड़ोली गांव में रहने वाला 24 साल का किसान देवराज गुर्जर शुक्रवार की सवेरे अपने खेत पर काम कर रहा था। वह अपने खेत से मूंग निकाल रहा था और उनके कट्ठर को थ्रेसर मशीन में डाल रहा था। इसी दौरान उसने सर पर जो गछमा बांध रखा था, उस गमछे का एक हिस्सा थ्रेसर मशीन में फंस गया और सबसे पहले देवराज की गर्दन मशीन में जा फंसी। उसका सिर पिस गया और देखते ही देखते घुटनों तक का शरीर पूरा का पूरा मशीन में चला गया और दूसरी ओर से लाख के छोटे छोटे टुकड़े निकलने लग गए। 22 साल का छोटा भाई पास ही काम कर रहा था और पत्नी भी नजदीक ही काम कर रही थी। ये नाजारा देखकर पत्नी बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का एक 7 माह का बेटा भी है। जिसके सिर से पिता का साया ही उठ गया।

ग्रामीणों ने परिवार के लिए राजस्थान सरकार से उचित मुआवजे की मांग की

उधर गांव के अन्य लोग मौके पर आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। सरपंच को बुलाया गया लेकिन वे नहीं आ सके तो सरपंच प्रतिनिधी को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की औपचारिकता निभाई। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार देवराज गुर्जर पर निर्भर था और देवराज किसानी पर निर्भर था। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना वीभत्स था कि हड्डियों का चूरा हो गया। थ्रेसर के कटर में आंते फंसकर रह गई। युवक की मौत के बाद गांववालों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस साल थ्रेसर मशीनों के चलते हुए हादसों के कारण करीब बीस से भी ज्यादा मौते हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज