राजस्थान के कोटा में शॉकिंग घटनाः चलती कार में तेज धमाका हुआ और लग गई भीषण आग, देखें भयानक दृश्य का VIDEO

Published : May 28, 2023, 01:01 PM IST
car burn in rajasthan

सार

राजस्थान के कोटा शहर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। 8 लाख रुपए की महंगी कार अचानक से धू धू कर जलने लगी। कार सवार ने अपनी किसी तरह रोड पर कूदकर अपनी जान बचाई। समय पर एक्शन लेने के चलते गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई है।

कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा शहर से खबर है। शहर में रविवार की सुबह सवेरे सड़क पर दौड़ रही है कार में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। कार में 4 लोग सवार थे। कार के इंजन क्षेत्र से आग फैली और तेजी से सीटों की तरफ बढ़ने लगी । देखते देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और नष्ट हो गई। कार में बैठे चार लोगों ने बीच सड़क पर कार रोककर तुरंत कार से जंप लगाया और बाहर निकल आए। गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई , लेकिन करीब 8 लाख रुपए की कार आधे घंटे में ही कबाड़ बन गई।

कोटा में बीच सड़क चलती कार में लगी आग

मौके पर पहुंची कोटा शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बताया कि झालावाड रोड पर ईएसआई अस्पताल के नजदीक आज सवेरे यह घटना हुई है। कार को विष्णु नाम का व्यक्ति चला रहा था। कार में तीन अन्य लोग बैठे थे जो विष्णु के रिश्तेदार हैं। सभी लोग झालावार रोड से होते हुए किसी काम से जा रहे थे। हल्की बारिश भी चल रही थी। इस बीच में अचानक कार में धमाका हुआ और आग लग गई ।

CNG किट में लीकेज के चलते लगी होगी आग

कार में सीएनजी किट लगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि गैस लीकेज होने के कारण यह धमाका हुआ और कार आग की चपेट में आ गई । वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में लगी आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन वह लोग सफल नहीं हो सके। बाद में एक दमकल को मौके पर बुलाया गया और आग को काबू किया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी।

कोटा पुलिस कर रही हादसे की जांच

विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि इस बारे में फिलहाल कार के मालिक की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ साल के दौरान राजस्थान के अलग-अलग शहरों में सड़क पर दौड़ती कारों में आग लगने के 70 से भी ज्यादा के सामने आए हैं, इनमें से अधिकतर मामले या तो शॉर्ट सर्किट होने से सामने आए हैं या फिर सीएनजी किट में गैस लीकेज से आग लगने की घटनाएं हुई है। आग लगने की इन 70 से ज्यादा घटनाओं में करोड़ों रुपयों की गाड़ियां नष्ट हो गई है , साथ ही 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है ।

जयपुर में पिछले 25 साल से गैरेज चलाने वाले पीके शर्मा का कहना है कि जिस तरह दुपहिया वाहन चालक लगभग हर महीने अपनी गाड़ी को सर्विस कराते हैं उसी तरह कारों और अन्य चौपाइयां वाहनों में भी समय पर सर्विस जरूरी है, ऐसे में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है।

बीच सड़क धू धूकर जलती रही लाखों की कार…

इसे भी पढ़ें- 5 स्टार रेटिंग वाली कार, मिनटों में हो गई खाक... जब बीच सड़क पर धू-धूकर जली Tata Punch, सेफ्टी पर उठे सवाल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी