जयपुर में 13 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म: आरोपी पीड़िता का है रिश्ते में भाई

Published : Sep 06, 2023, 06:38 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 06:41 PM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर है। जहां एक 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हैरानी की बात यह है कि बच्ची को गर्भवती करने वाला युवक रिश्ते में पीड़िता का भाई है।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। नाहरगढ थाना पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर केस दर्ज किया है और अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला पोक्सो एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में दर्ज किया गया है। बच्ची फिलहाल पुलिस की देखरेख में हैं और उसके बयान आज दर्ज किए जाने हैं। मामला 13 साल की बच्ची से रेप का है।

अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को दिया जन्म

रिपोर्ट दर्ज करने वाली नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि जयलाल मुंशी के रास्ते में रहने वाली बच्ची को कुछ दिन से पेट में दर्द था। मां ने उसे दवा दे दी लेकिन उसका फर्क नहीं पडा तो उसे डॉक्टर के चैक कराने के लिए लेकर जाया गया। डॉक्टर ने जब जांच कराई और रिपोर्ट्स देखी तो पता चला कि बच्ची गर्भवती है। डॉक्टर ने बच्ची को भर्ती कर लिया। उसका सही तरह से इलाज शुरू किया जाता इससे पहले ही अस्पताल के टॉयलेट में उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इस सूचना के बाद हडकंप मच गया। पुलिस को भी सूचना दी गई।

रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने नाबालिग को किया प्रेग्नेंट

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची के दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक साजिद ये हरकतें की है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि साजिद ने डरा धमकाकर गंदा काम किया और किसी को बताने पर परिवार को मारने की धमकी दी। उसने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया । अब जांच रिपोर्ट के बाद ये खुलासा हुआ है।

13 साल की बच्ची बनी मां...फिर परिवार नहीं चाहता कोई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस मामले में बच्ची के परिवार के लोग ही कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे , लेकिन नियम अनुसार आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब उसे गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा: दही हांडी में 5 बच्चियों के ऊपर छत टूटकर गिरी, 2 की मौत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची