जयपुर में 13 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म: आरोपी पीड़िता का है रिश्ते में भाई

राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर है। जहां एक 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हैरानी की बात यह है कि बच्ची को गर्भवती करने वाला युवक रिश्ते में पीड़िता का भाई है।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। नाहरगढ थाना पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर केस दर्ज किया है और अब जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला पोक्सो एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में दर्ज किया गया है। बच्ची फिलहाल पुलिस की देखरेख में हैं और उसके बयान आज दर्ज किए जाने हैं। मामला 13 साल की बच्ची से रेप का है।

अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को दिया जन्म

Latest Videos

रिपोर्ट दर्ज करने वाली नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि जयलाल मुंशी के रास्ते में रहने वाली बच्ची को कुछ दिन से पेट में दर्द था। मां ने उसे दवा दे दी लेकिन उसका फर्क नहीं पडा तो उसे डॉक्टर के चैक कराने के लिए लेकर जाया गया। डॉक्टर ने जब जांच कराई और रिपोर्ट्स देखी तो पता चला कि बच्ची गर्भवती है। डॉक्टर ने बच्ची को भर्ती कर लिया। उसका सही तरह से इलाज शुरू किया जाता इससे पहले ही अस्पताल के टॉयलेट में उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इस सूचना के बाद हडकंप मच गया। पुलिस को भी सूचना दी गई।

रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने नाबालिग को किया प्रेग्नेंट

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची के दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक साजिद ये हरकतें की है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि साजिद ने डरा धमकाकर गंदा काम किया और किसी को बताने पर परिवार को मारने की धमकी दी। उसने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया । अब जांच रिपोर्ट के बाद ये खुलासा हुआ है।

13 साल की बच्ची बनी मां...फिर परिवार नहीं चाहता कोई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस मामले में बच्ची के परिवार के लोग ही कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे , लेकिन नियम अनुसार आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब उसे गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा: दही हांडी में 5 बच्चियों के ऊपर छत टूटकर गिरी, 2 की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts