राजस्थान के उदयपुर से एक बेहद शॉकिंग खबर आई है। जहां आठ साल की मासूम बच्ची को दरिंदों ने इतनी भयानक मौत दी की पुलिसवाले भी हैरान थे। 8 साल की बच्ची के दोनों हाथ-पैर काट डाले, उसका सिर और धड़ तक अलग-अलग कर दिया।
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। उदयपुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। उसकी लाश छह अलग-अलग टुकड़ों में कटी हुई पुलिस को मिली है । 4 दिन पहले वह लापता हो गई थी । 4 दिन से पूरा गांव और पुलिस उसे तलाश कर रहे थे, लेकिन शनिवार रात उसकी लाश के टुकड़े मिले और आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों और गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है , जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग रखी गई है। पूरा घटनाक्रम उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके का है।
8 साल की बच्ची 4 दिन पहले स्कूल से घर लौटी थी
पुलिस ने बताया कि लोपड़ा गांव में रहने वाली 8 साल की नाबालिग बच्ची 4 दिन पहले स्कूल से घर लौटी थी। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी, पढ़ाई में होशियार भी थी । घर में खाना खाने के बाद वह अपने माता पिता के पास खेत में जाने के लिए निकली थी, लेकिन ना तो खेत ही पहुंची और ना वापस घर आ सकी ।
सिर और धड़ अलग, हाथ-पैर मूली की तरह कटे पड़े थे
बच्ची के पिता सनी भील ने आसपास तलाश करने के बाद अगली सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तलाश करना शुरू किया । साथ में गांव के लोग भी लगातार तलाश करते रहे , लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला । शनिवार देर शाम बच्ची के घर से करीब 200 मीटर दूर एक खंडर में मानव शरीर के कटे हुए अंग मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा बच्ची का सिर , हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से अलग-अलग थे । शरीर के कुछ हिस्से लापता होने के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। बच्ची की मौत की सूचना जब गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया।
तांत्रिक ने अपनी तंत्र मंत्र साधना के लिए बच्चे की बलि दी
पुलिस का मानना है कि संभवतः किसी तांत्रिक ने अपनी तंत्र मंत्र साधना के लिए बच्चे की जान ली है। उदयपुर , डूंगरपुर, भीलवाड़ा , बांसवाड़ा , बूंदी जिले के ग्रामीण इलाकों में तंत्र मंत्र और साधना का बड़ा जोर है । पुलिस इन जिलों से कई बार तांत्रिकों को गिरफ्तार कर चुकी है । कई बार तो तांत्रिक बच्चों की हत्या के मामले में भी पकड़े जा चुके हैं , फिलहाल आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।