राजस्थान में 4 साल की बच्ची के साथ राक्षसी घटना: खून से सनी घर लौटी, मासूम की दांस्ता ने रोंगटे खड़े कर दिए

राजस्थान के दौसा जिल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां हैवानों ने एक चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। मासूम अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी दरिंदे उसे उठा ले गए।

दौसा (राजस्थान). चार साल की मासूम सी बच्ची के साथ राजस्थान में राक्षसी घटना हुई है। बच्ची की हालत गंभीर है और वह इतनी डरी हुई है कि अपनी मां की गोद से नीचे नहीं उतर रही। उसका इलाज चल रहा है और तीन से चार डॉक्टर्स की टीम उसकी देखरेख कर रही है। मामला दौसा जिले का है और दौसा जिले की महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घर से आंगन से गायब हो गई मासूम

Latest Videos

महिला थाना पुलिस ने बताया कि चार साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। बच्ची डॉक्टरों की देखरेख में है। उसका मेडिकल कराया गया है। प्राइवेट पार्ट में कुछ चोट के निशान हो सकते हैं। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह सदर थाना इलाक में स्थित भांडारेज क्षेत्र में रहती हैं । वह कल दोपहर अपने घर में काम कर रही थी और आंगन में चार साल की बेटी खेल रही थी। कुछ देर बाद अचानक बच्ची गायब हो गई। बच्ची को तलाशना शुरू किया गया।

खौफनाक घटना ने पूरे जिले में फैलाई दहशच

कुछ देर बाद ही बच्ची रोती बिलखती जैसे तैसे घर पहुंची। वह खून से सनी हालत में थी और लगातार रोए जा रही थी। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी की हालत देखकर बेहोशी छाने लगी। बाद में बच्ची से पूछताछ की तो उसने पास ही रहने वाले दो भैया के बारे में बताया। पता चला कि नजदीक ही रहने वाले दो नाबालिग लड़कों ने बेटी का अपहरण किया और उसे सुनसान इलाके में खेत में ले गए। वहां पर बच्ची का मुंह भींचकर उसके साथ रेप किया। गांव ही एक और युवक ने उनका साथ दिया और फिर बच्ची को चुपचाप उसके घर के नजदीक ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने इस घटना के बाद देर रात ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं । इस घटना से पूरे जिले में दहशत फैली हुई है। पूरे जिले की पुलिस तीनों आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला