राजस्थान की क्रूर दादी: अपनी 10 महीने की पोती को मार डाला, दिल में पाल रखी थी एक चाहत...वजह ने कलेजा कंपा दिया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी का कलेजा कंपा दिया। यहां एक दादी इतनी क्रूर हो गई कि पोतो की चाहत में अपनी 10 महीने की पोती को बेरहमी से मार डाला। जब तक मासूम की सांसे नहीं टूंटी वो मुंह को को दबाए रखा।

चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). भले ही हमारा देश कितना ही आगे बढ़ गया हो। बुद्धिजीवी लोग यहां सामाजिक कुरीतियां खत्म होने की बात करते हैं लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में यह कुरीतियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक दादी ने पोते की चाह ने अपनी 10 महीने की पोती तक को मार डाला। इतना ही नहीं उसने यह काम करने के लिए अपने जेठ के बेटे को भी अपने साथ में शामिल कर लिया अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़ में मासूम मिस्टी का शव पानी की टंकी में मिला तैरता

Latest Videos

दरअसल चित्तौड़गढ़ में आलाखेड़ी गांव में करीब 10 महीने पहले एक 10 महीने की बच्ची मिस्टी का शव उसके ही घर के ऊपर लगी पानी की टंकी में मिला था। पुलिस को लगातार इस मामले में परिवार पर ही शक होता जा रहा था। पूरे परिवार से कई बार पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया कोई। लेकिन जब पुलिस ने दादी लीला और अर्जुन नाम के युवक से पूछताछ की तो दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया।

दादी ने मासूम के मुंह पर हाथ रखकर उसका दम तोड़ दिया

10 महीने की मासूम के अलावा उसके पिता की दो बेटियां और है। इसी बात को लेकर उसकी दादी लीला ने 10 महीने की मासूम के मुंह पर हाथ रखकर उसका दम तोड़ दिया और उसके बाद अपने देवर अर्जुन को कोई बात बताई। फिर दोनों ने शव को ठिकाने लगा दिया। इन दोनों ने ही गांव में झूठी खबर फैलाई थी कि बच्ची को कचरा उठाने वाले अपने साथ लेकर गए।

क्रूर दादी की शॉकिंग कहानी ने पुलिस के भी उड़ा दिए होश

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि जब बच्ची गायब हुई उस दौरान उसकी मां भी खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। जो अपनी बेटी को घर पर सुलाकर गई। पुलिस ने जब दादी लीला का नारको टेस्ट करवाने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया। उसी दिन से पुलिस को शक हो गया था कि इसी ने 10 महीने की मासूम की हत्या की है। इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की। तो उसने सारा राज उगल दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह