एक बिस्तर पर पिता और पत्नी को निर्वस्त्र देख इस शख्स ने कर दिया बड़ा कांड

Published : Jun 24, 2023, 12:43 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 02:30 PM IST
man killed in rajasthan

सार

धौलपुर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी और पिता को एक ही बिस्तर पर देखने के बाद खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद उसने पुलिस को ऐसा उलझाया की केस का राज खुलने पर राजस्थान पुलिस तक शॉक्ड हो गई।

धौलपुर (dholpur News). राजस्थान के धौलपुर शहर से फिर हैरान करने वाली खबर है। अपराध की इस खबर पर पुलिस ने काम किया तो शुरू में पुलिस दूसरी ही थ्योरी में लगी रही, जो पुलिस को बताया गया था। बाद में जब धीरे धीरे केस खुला तो पता चला कि जिसने पुलिस को सूचना दी वह खुद ही इस कांड का मास्टर माइंड था, तो उसे धर लिया गया। उसने बताया कि उसने अपने पिता को अपनी पत्नी के साथ एक ही बेड पर निर्वस्त्र देख लिया था, इसलिए पतनी और बच्ची की हत्या कर दी। उसके बाद इस हत्या का आरोप गांव में रहने वाले अपने दुश्मन परिवार पर लगा दिया ताकि उसे भी फंसाया जा सके। लेकिन सबूतों के अभाव में केस खुल गया और हत्या का आरोपी अरेस्ट कर लिया गया है। मामला धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके में स्थित पूंठ गांव का है।

जोधपुर में पति ने पिता और पत्नी को ऐसी हालत में देखा खौल गया खून

पुलिस ने बताा कि गांव में रहने वाली सीमा और दस महीने की उसकी बच्ची की 15 जून को हत्या कर दी गई थी। सीमा के पति बनवारी ने पुलिस को कहानी सुनाई कि पुरानी रंजिश में गांव में सरपंच गुलाब देवी के भाईयों ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। दोनो को खिड़की से गोली मार दी। दोनो की मौत हो गई। पुलिस गुलाब देवी के भाईयों के पीछे लग गई। उनको पता चला तो वे अपने अपने घरों को बंद कर भाग गए।

कार्रवाई से बचने को आरोपी ने राजस्थान पुलिस तक की सोच तक को उलझा दिया

बाद में पुलिस को बनवारी पर भी शक हुआ। पुलिस का कहना था कि अपनी इकलौती बेटी और पत्नी के अंतिम संस्कार में ही बनवारी नहीं पहुंचा। इसी कारण पुलिस को यह बात खटक रही थी। उसे तलाश किया गया तो पता चला कि वह गायब है। दो दिन पहले आखिर उसे धरा गया। पूछताछ सख्ती से शुरू की गई तो वह टूट गया।

पति के जाते ही ससुर से मनाने लगती रंगरेलिया

उसने कहा कि सीमा की उम्र करीब पच्चीस साल थी। पांच साल पहले सीमा से शादी हुई थी। पांच साल से ही उसका पिता जीतपाल से अवैध संबध थे। जिस रात उसकी हत्या की गई उस रात भी सीमा और पिता एक ही बैड पर संबध बना रहे थे। गुस्से में सीमा को गोली मारी, बच्ची की भी जान ले ली। डर के मारे पिता फरार हो गए। अब पुसिल ने बनवारी को अरेस्ट कर लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट