शादी में 25 लाख खर्च... 25 लाख कैश भी दिए, फिर भी क्रूर निकला दूल्हा, हैवानियत कर दुल्हन को मार डाला

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक खबर है, जहां एक पति ने अपने बेटी की बड़ी धूमधाम से शादी की, करीब 25 लाख रूपए खर्च किए और दूल्हे के 25 लाख कैश भी दिए। लेकिन फिर भी ससुरालवालों ने दहेज के लिए युवती को मार डाला।

जयपुर. उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुमन खुश थी कि वह जयपुर में शादी होकर जा रही है । परिवार खुश था की बेटी बड़े शहर में रहेगी । दामाद के बारे में बताया गया था कि प्राइवेट कंपनी में अच्छा पैकेज है , लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पता चला कि बेहद कम सैलरी वाला काम है। सुमन ने अपने पिता को इस बारे में कहा तो पिता ने हीं दामाद को 25 लाख रुपए और दिए ताकि वह घर बना सके और बेटी आराम से रह सके।

शादी के 20 दिन बाद दूल्हा बन गया हैवान...करने लगा हदें पार

Latest Videos

50 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी सुमन को मौत मिली। ऐसी मौत जो कोई नहीं सोच सकता । फिलहाल इस घटना की जांच जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस कर रही है ।दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सुमन के पति अर्जुन ने और उसके परिवार ने बेटी सुमन को टॉर्चर करने का कोई भी माध्यम नहीं छोड़ा। सुमन के भाई सुमित ने पुलिस को बताया कि शादी के 15-20 दिन तक तो सब कुछ सही चला, बहन का फोन आता तो वह खुश थी और कहती थी कि परिवार अच्छा है।

आरोपी ने ऐसे शुरू की पत्नी के साथ क्रूरता...

सबसे पहले आरोपी ने धीरे-धीरे ताने मारना शुरू किया।‌ पति ने हाथ उठाना शुरू कर दिया।‌ इस बीच परिवार से रुपए लाने की बात कही तो । परिवार ने 25 लाख रुपए और दिए ताकि अर्जुन घर बना सके।‌ लेकिन उसके बावजूद भी अर्जुन और उसके परिवार के अत्याचार कम नहीं हुआ । सुमन अपने घर में फोन करती , वीडियो कॉल करके बताती कि किस तरह से पति अत्याचार कर रहे हैं और शरीर को गंभीर चोट पहुंचा रहे हैं।‌

मायके वालों को फोन पर बताती थी पति की करतूत

सुमित ने पुलिस को बताया कि बहन सुमन वीडियो रिकॉर्डिंग करके शरीर पर लगी चोट के निशान भेजती थी, हम लोग उसे समझाते थे कि जल्द ही सब सही हो जाएगा ।‌अर्जुन को फोन करते तो वह फोन ही नहीं उठाता।जिस दिन सुमन की मौत हुई उससे 2 घंटे पहले ही सुमन ने अपने भाई सुमित को फोन करके कहा था कि यह लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।‌ मुझे यहां से ले जाओ , लेकिन उसके बाद सुमन का फोन बंद आने लगा। सुमित ने अर्जुन या उसके परिवार के लोगों को फोन किया किसी ने फोन नहीं उठाया ।

परिवार को ऐसे पता चला कि बेटी अब नहीं रही

कुछ घंटे बाद पता चला कि बहन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने अर्जुन और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है पूछताछ की जा रही है। सुमित ने पुलिस को बताया कि परिवार के एक रिश्तेदार के माध्यम से जयपुर में रिश्ता हुआ था। उन्ही रिश्तेदार का फोन आया था की बेटी की हालत गंभीर है, कुछ देर बाद पता चला उसकी जान चली गई।

मौत का कोटा: शिक्षानगरी में एक छात्र ने किया सुसाइड, बिहार से इंजीनियर बनने आया था...8 महीने में यह 22वीं मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी