बेटे ने पुलिस को बुलाकर कहा-पापा ने मम्मी को मार डाला...गिरफ्तार करो, मां की लाश गले से लगाए रोता रहा

Published : Mar 05, 2023, 01:51 PM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 01:52 PM IST
shocking crime stories

सार

एक हैवान पति ने पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार  करते हुए उसे मार डाला। दरिंदे ने यह सब उसके 13 साल के बेटे के सामने किया। बेबस मासूम मां की लाश को गले लगाए सिर्फ रोता रहा। यह शॉकिंग क्राइम राजस्थान के झुझुंनू जिले का है।

झुझुनूं. राजस्थान का झुझुनूं जिला यानि फौजियों की खान...। शायद ही कोई परिवार ऐसा हो जिनका कोई ना कोई परिवार का सदस्य फौज में ना हो। लेकिन जिले में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने देर रात तगड़ा कांड कर दिया। अपनी पत्नी की जान ले ली। खून से लथपथ लाश को आठवीं में पढ़ने वाले बेटे के पास ही छोड़कर आरोपी भाग गया। बेटा अपनी मां की लाश को गले से लगाए रोता रहा और बाद में अपनी बड़ी बहन को फोन कर इसकी सूचना दी और पुलिस को बताया। कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

फौजी पति ने पत्नी को मारकर खेली खून की होली...

पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड फौजी विजेन्द्र सिंह फरार है। अणसागर रोड सूरज कॉलोनी का यह पूरा मामला है। फौजी ने अपनी पत्नी सरोज को बीती रात इतना पीटा इतना पीठा कि उसकी मौत हो गई। खून से लथपथ लाश को पुलिस ने घर से बरामद कर उसे मुर्दाघर में रखवाया। विजेन्द्र की बेटी रिया ने देर रात पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बेटे के सामने पत्नी के साथ पति ने की क्रूरता

रिया ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब चार महीने पहले हो गई। मां, हमारे पिता से परेशान थीं। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब पिता, हमारी मां पर हाथ नहीं उठाते हों। आए दिन मारपीट होती थी घर में। रिया ने पुलिस को बताया कि उसका तेरह साल का भाई घर पर ही था। वह आठवीं में पढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि उसके सामने ही मां को लाठियों से पीटा गया। रिया ने बताया कि पिता का चरित्र सही नहीं हैं। बस इसी बात को मां उन्हें समझाती थीं और इसी बात पर झगड़ा होता था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video