
जयपुर, दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी जहां अपने परिवार के साथ रह रहे हों, वहां कोई बदमाश घुस जाए और पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसका गला काट दे। लेकिन ऐसा हुआ है एक महिला पुलिसकर्मी का गला काट दिया गया और वह भी उसके घर में घुसकर। गला काटने के बाद बदमाश उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। वह चीखने लगी तो पास वाले कमरे में सो रहा उसका पति वहां आया और बाद में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। शास्त्री नगर थाना पुलिस केस की जांच कर रही है।
जहां पर रहते हजारों पुलिसकर्मी-वहीं हुआ ये खौफनाक कत्ल
दरअसल राजस्थान में शास्त्री नगर थाना इलाके में राजस्थान पुलिस अकादमी है जहां पर हजारों पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्रदेश में जहां भी ज्यादा पुलिस फोर्स की जरूरत होती है तो ऐसे में यहीं से उनको फोर्स भेजी जाती हैं। वर्तमान में करीब दो हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी वहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। इन्हीं में से एक है कृष्णा देवी जो अपने पति अशोक और बच्चे के साथ क्वाटर में रह रही है।
इस घटना से राजस्थान के पुलिस अफसर तक हैरान
मंगलवार देर रात करीब एक बजे के बाद जब कृष्णा अपने घर में सो रही थी तो खिड़की के रास्ते एक बदमाश अंदर घुस आया और उसने कृष्णा का मुंह दबाकर उसका गला काट दिया। उसके बाद दरवाजा खेलकर आरोपी फरार हो गया। कृष्णा को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कल देर रात उसने पर्चा बयान से केस दर्ज कराया हैं। इस घटना से अफसर तक हैरान है। कृष्णा की ड्यूटी निर्भया टीम में है। निर्भया टीम शहर में लडकियों से छेडछाड़ करने वाले मनचलों को दबोचती है और सबक सिखाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।