कोटा में एक और मौत: बिल्डिंग के 12वें फ्लोर से गिरी छात्रा...चकनाचूर हो गया सिर, सुसाइड-हादसा या मर्डर

राजस्थान का कोटा शहर एजुकेशन के लिए फेमस है लेकिन अब यह सुसाइड के लिए बदनाम होता जा रहा है। स्टडी के प्रेशर में बच्चे अपनी जान लेने में एक बार भी नहीं सोचते है। एक छात्रा की 12वें माले से गिरने से मौत हो गई। हादसा या सुसाइड उलझी गुत्थी।

कोटा (kota news). राजस्थान का कोटा जिला फिर से चर्चा में है। इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने का सपना लेकर कोटा आने वाले छात्र कई बार सपने पूरे नहीं होने के कारण मौत को गले लगा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब सात छात्रों ने मौत को अलग अलग तरीकों से गले लगाया गया है। जांच में सभी पढ़ाई के प्रेशर में माने गए। इस बीच कोटा जिले से सोमवार के दिन फिर से एक छात्रा की मौत की खबर है। मौत भी बेहद हैरान करने वाली है।

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग से गिरी छात्रा

Latest Videos

दरअसल कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में पंद्रह माले की एक बिल्डिंग के बारहवें माले से गिरने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है। वह बारहवीं की छात्रा बताई गई है और उसके पास दसवीं की मार्कशीट मिली है। उसकी पहचान रामचंद्र पुरा छावनी क्षेत्र में रहने वाली मुस्कान के रूप में की है। आज सवेरे उसकी मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।

बिल्डिंग से गिरते ही लड़की का सिर तरबूज जैसे बिखर गया

पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी इलाके में स्थित पार्शवनाथ अपार्टमेंट का यह पूरा मामला है। मुस्कान यहां अपार्टमेंट में 1209 नंबर के फ्लैट में रहने वाले शुभम जैन के यहां साफ सफाई का काम करती थी। सोमवार सवेरे करीब दस बजे उसके पिता उसे हर रोज की तरह अपार्टमेंट में छोड़कर गए थे। उसके कुछ समय बाद ही मुस्कान की मौत की खबर सामने आई। वह चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

हादसा या सुसाइड जांच कर रही राजस्थान पुलिस

उसने बारहवीं तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन सोमवार सवेरे वह परिवार को बिना बताए अपनी दसवीं की मार्कशीट लेकर आई थी। यह मार्कशीट क्यों लेकर आई थी.... इस बारे में भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अपार्टमेंट के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- कोटा में फिर गई एक जानः नहाने गए NEET स्टूडेंट की बाथरूम में मौत, सुसाइड या हादसा उलझी गुत्थी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport