
कोटा (kota news). राजस्थान का कोटा जिला फिर से चर्चा में है। इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने का सपना लेकर कोटा आने वाले छात्र कई बार सपने पूरे नहीं होने के कारण मौत को गले लगा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब सात छात्रों ने मौत को अलग अलग तरीकों से गले लगाया गया है। जांच में सभी पढ़ाई के प्रेशर में माने गए। इस बीच कोटा जिले से सोमवार के दिन फिर से एक छात्रा की मौत की खबर है। मौत भी बेहद हैरान करने वाली है।
कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग से गिरी छात्रा
दरअसल कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में पंद्रह माले की एक बिल्डिंग के बारहवें माले से गिरने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई। उसकी उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है। वह बारहवीं की छात्रा बताई गई है और उसके पास दसवीं की मार्कशीट मिली है। उसकी पहचान रामचंद्र पुरा छावनी क्षेत्र में रहने वाली मुस्कान के रूप में की है। आज सवेरे उसकी मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी।
बिल्डिंग से गिरते ही लड़की का सिर तरबूज जैसे बिखर गया
पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी इलाके में स्थित पार्शवनाथ अपार्टमेंट का यह पूरा मामला है। मुस्कान यहां अपार्टमेंट में 1209 नंबर के फ्लैट में रहने वाले शुभम जैन के यहां साफ सफाई का काम करती थी। सोमवार सवेरे करीब दस बजे उसके पिता उसे हर रोज की तरह अपार्टमेंट में छोड़कर गए थे। उसके कुछ समय बाद ही मुस्कान की मौत की खबर सामने आई। वह चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
हादसा या सुसाइड जांच कर रही राजस्थान पुलिस
उसने बारहवीं तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लेकिन सोमवार सवेरे वह परिवार को बिना बताए अपनी दसवीं की मार्कशीट लेकर आई थी। यह मार्कशीट क्यों लेकर आई थी.... इस बारे में भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अपार्टमेंट के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- कोटा में फिर गई एक जानः नहाने गए NEET स्टूडेंट की बाथरूम में मौत, सुसाइड या हादसा उलझी गुत्थी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।