बेटी की लव मैरिज से दुखी माता-पिता ने उठाया ख़ौफनाक कदम, पाली में ट्रेन के आगे कूद कर ली जीवन लीला समाप्त

राजस्थान के पाली शहर से बेहद ही शॉक करने वाला मामला सामने आया है। अपनी बेटी के लव मैरिज से दुखी माता पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। इस दर्दनाक क्राइम के चलते एक घंटा तक खड़ी रही ट्रेन।

पाली ( pali News).राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर है। पाली जिले में रहने वाली एक बेटी के माता पिता ने अपनी बेटी को जीवन भर की सजा दे डाली। वे लोग उसकी लव मैरिज से नाराज थे। पिता ने बेटी को लव मैरिज करने से मना किया था, बेटी नहीं मानी। उसने दूसरी जाति के अपने प्रेमी से शादी कर ली। पिता को इतना धक्का लगा कि उन्होनें पत्नी के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और जान दे दी। पाली जिले के जोधपुर रोड स्थित घुमटी इलाके का यह मामला है। जीआरपी पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

पाली में माता-पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि आज जोधपुर से होकर रतलाम जा रही ट्रेन से कटकर एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। जैसे ही ट्रेन आई वे दोनो एक दूसरे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूद गए। जब तक ट्रेन थमती दोनो के कई टुकड़े हो चुके थे। उसके बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही। जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

बेटी की लव मैरिज से दुखी थे माता पिता

पता चला कि अशोक ओर मीरा , पति पत्नी हैं। दोनो की बेटी ने कुछ दिन पहले लव मैरिज की थी, इस कारण से घर में तनाव चल रहा था। अशोक ने अपनी बेटी से लव मैरिज नहीं करने को कहा था, वे लोग बेटी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे, लेकिन बेटी ने फिर भी यह कदम उठा लिया। अब बेटी के दुख में माता पिता ने जान दे दी।

इसे भी पढ़ें- अलवर में Shocking Suicide: हजारों बेजुबानों की जान बचाने वाले डॉक्टर ने ऑपरेशन ब्लेड से किया सुसाइड

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?