5 महीने की बच्ची को उठा ले गया आदमखोर, मासूम के सिर्फ टुकड़े ही मिले...सालों की मन्नत के बाद पैदा हुई थी मासूम

Published : May 14, 2023, 09:34 AM IST
shocking stories tonk news 5 month old girl died in the forest

सार

राजस्थान के टोंक जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पांच महीने की एक बच्ची की हत्या कर दी गई है और इसके अलावा दो अन्य महिलाओं के शरीर पर भी निशान मिले हैं। इसके पीछे कोई आदमखोर बताया जा रहा है। 

टोंक. राजस्थान में इन दिनों जंगली जानवर शिकारी और पानी के लिए आबादी इलाकों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में उनका सामान इंसानों से हो रहा है। दोनो ही पक्षों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के टोंक जिले से सामने आया है। पांच महीने की एक बच्ची की हत्या कर दी गई है और इसके अलावा दो अन्य महिलाओं के शरीर पर भी निशान मिले हैं। इसके पीछे कोई आदमखोर बताया जा रहा है। वह कौन है इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। 15 दिन में हुई इन 3 घटनाओं के बाद 16वें दिन अब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और पीड़ित परिवारों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है।

वन विभाग को जंगल में सिर्फ मासूम के शव के टुकड़े ही मिले

दरअसल, यूपी के कुछ मजदूर परिवार इन दिनों टोंक जिले में आए हुए हैं। परिवार के लोग टैंट बनाकर टोंक में पलाड़ा गांव में नदी और जंगल के किनारे रह रहे हैं। वहीं पर ईंटों के भट्टे भी हैं। इन्हीं परिवारों में रहने वाले एक परिवार में पांच महीने की बच्ची के साथ यह घटना घटित हुई है। बच्ची के पिता छत्रपाल और मां किरण है। पता चला कि करीब पंद्रह दिन पहले माता पिता अपनी पांच महीने की बच्ची के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। बेटी रातों रात गायब हो गई। सवेरे बच्ची को तलाशा तो बच्ची के शव के टुकडे जंगल से बरामद हुए। कच्चे मकानों के पास जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले हैं। इन पंद्रह दिन में दो बार और दो महिलाओं पर भी रात के अंधेरे में हमला हुआ है। उनके भी चोट के निशान हैं।

इस खौफ से डर-सहमा है पूरा परिवार

इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। ना तो परिवार ने जानकारी दी और ना ही किसी अन्य माध्यम से जानकारी मिल सकी है। हांलाकि आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवर हैं। इनमें पेंथर, जंगली कुत्ते यानि लकडबघ्घा और कबर बिज्जू भी हो सकता है। इस पूरे मामले में पुलिस को भी खास जानकारी नहीं है। लेकिन इस घटना के बाद से परिवारों में भय का माहौल है।

सालों की मन्नत के बाद पैदा हुई थी मासूम बच्ची

बच्ची के पिता छत्रपाल ने कहा बड़े जतन करने के बाद बेटी पैदा हुई थी, लेकिन किसे पता था वह 5 महीने तक ही हमारे साथ रहेगी और उसके बाद हमेशा के लिए चली जाएगी । इस अनजान खतरे से डरे सहमे परिवार अब काम छोड़कर जाने लगें हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह