राजस्थान में पुलिस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड: एक मकसद एक सीख...9 घंटे में काटे 52 हजार से ज्यादा चालान

राजस्थान पुलिस ने लोगों को उऩकी जिंदगी की अहममियत और सीख देने के लिए एक दिवसीय सघन अभियान चलाया। जहां सिर्फ 9 घंटे के अंदर हेलमेट नहीं पहने वालें के करीब 52 हजार से ज्यादा चालान काटे। ताकि लोग हेलमेट पहने और सड़क हादसों में जान नहीं गवाएं।

जयपुर. प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध संचालित एक दिवसीय सघन अभियान के तहत 52 हजार 569 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह ने स्वयं शहर के रामबाग और जेडीए सर्किल सहित अन्य स्थानों पर जाकर सघन अभियान का जायजा लिया। 

अजमेर से लेकर जयपुर तक काटे गए चालान

Latest Videos

अतिरिक्त महानिदेशक यातायात सिंह ने बताया कि इस अभियान में जयपुर कमिश्नरेट में 6000 सहित कुल 52 हजार 5689 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये गये। अजमेर रेंज में 4492,कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222, जयपुर रेंज में 9285, भरतपुर रेंज में 6970, आयुक्तालय जयपुर में 3640 व जयपुर ट्रैफिक में 2359, जोधपुर ट्रैफिक में 1187 और बीकानेर रेंज में 6106 चालान किए गए हैं।

एक सीख और एक मकसद के लिए पुलिसवालों को लेना पड़ा एक्शन

अतिरिक्त महानिदेशक ने भीषण गर्मी के बावजूद यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश भर में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मई माह में बढ़ने वाली सड़क दुर्घटनाओं मैं होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार को यह सघन अभियान संभालित किया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही के साथ ही जागरूकता के भी प्रयास किये

बच्चों के लिए हेलमेट किया अनिवार्य

सिंह ने प्रदेश के सभी दुपहिया वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्वयं की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से उपयुक्त गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का आग्रह किया उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपने बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनाने का भी आग्रह किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live