राजस्थान में पुलिस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड: एक मकसद एक सीख...9 घंटे में काटे 52 हजार से ज्यादा चालान

Published : May 14, 2023, 08:45 AM IST
unique record made in Rajasthan Police on 52 thousand challans cut in 9 hours

सार

राजस्थान पुलिस ने लोगों को उऩकी जिंदगी की अहममियत और सीख देने के लिए एक दिवसीय सघन अभियान चलाया। जहां सिर्फ 9 घंटे के अंदर हेलमेट नहीं पहने वालें के करीब 52 हजार से ज्यादा चालान काटे। ताकि लोग हेलमेट पहने और सड़क हादसों में जान नहीं गवाएं।

जयपुर. प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध संचालित एक दिवसीय सघन अभियान के तहत 52 हजार 569 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह ने स्वयं शहर के रामबाग और जेडीए सर्किल सहित अन्य स्थानों पर जाकर सघन अभियान का जायजा लिया। 

अजमेर से लेकर जयपुर तक काटे गए चालान

अतिरिक्त महानिदेशक यातायात सिंह ने बताया कि इस अभियान में जयपुर कमिश्नरेट में 6000 सहित कुल 52 हजार 5689 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किये गये। अजमेर रेंज में 4492,कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222, जयपुर रेंज में 9285, भरतपुर रेंज में 6970, आयुक्तालय जयपुर में 3640 व जयपुर ट्रैफिक में 2359, जोधपुर ट्रैफिक में 1187 और बीकानेर रेंज में 6106 चालान किए गए हैं।

एक सीख और एक मकसद के लिए पुलिसवालों को लेना पड़ा एक्शन

अतिरिक्त महानिदेशक ने भीषण गर्मी के बावजूद यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश भर में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मई माह में बढ़ने वाली सड़क दुर्घटनाओं मैं होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार को यह सघन अभियान संभालित किया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही के साथ ही जागरूकता के भी प्रयास किये

बच्चों के लिए हेलमेट किया अनिवार्य

सिंह ने प्रदेश के सभी दुपहिया वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्वयं की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से उपयुक्त गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का आग्रह किया उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपने बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनाने का भी आग्रह किया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर