राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे सचिन पायलट की यात्रा का आज चौथा दिन है। तापमान राजस्थान में करीब 44 डिग्री पहुंच चुका है, लेकिन वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पायलट की यह यात्रा अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई है।
जयपुर. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी आज बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है । लेकिन कांग्रेस पार्टी की फूट भी जगजाहिर है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में चल रही अदावत कर्नाटक चुनाव के बाद कुछ कम होने की उम्मीद है। फिलहाल सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं और यह यात्रा आज जयपुर जिले में है । यात्रा का आज चौथा दिन है और आज दोपहर 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक यात्रा कई किलोमीटर का रास्ता तय करेगी और कल जयपुर शहर में प्रवेश कर जाएगी।
सचिन पायलट का है जबरा फैन
इस यात्रा में सचिन पायलट का एक अनोखा समर्थक भी चल रहा है । जिसकी उम्र करीब 55 साल है । जयपुर जिले में दूदू इलाके से होकर गुजरने वाली सचिन पायलट की यात्रा में शामिल इस समर्थक का नाम सुमेर बताया जा रहा है। सुमेर का कहना है कि सचिन पायलट एकदम साफ नेता है, जनता के लिए काम करते हैं जनता उनको पसंद करती है। सरकार से उनकी अभी नहीं बन रही है , लेकिन हम पायलट के साथ हैं । वह जहां कहेंगे हम वहां जाएंगे, वह जो कहेंगे हम वह करेंगे।
पैरों में पड़े हुए छाले याद दिलाते कि हम सचिन पायलट के साथ हैं...
सुमेर से पूछा गया कि वे नंगे पैर इतनी तपती हुई डामर पर क्यों चल रहे हैं , उनका कहना था कि पायलट के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। शरीर को कष्ट देना भी जरूरी है । पैरों में पड़े हुए यह छाले याद दिलाते रहेंगे कि हम सचिन पायलट के साथ उनकी यात्रा में शामिल हुए थे। यह यात्रा पायलट की खुद की नहीं है, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा है।