आखिर क्यों कियारा-सिद्धार्थ ने शादी के लिए जैसलमेर को चुना, वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए क्यों बेस्ट, जानें सब

बॉलीवुड एक्ट्रर और एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा - कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजस्थान के जैसलमेर सूर्यगढ़ पैलेस में यह पॉपुलर कपल इस सप्ताह शादी के बंधन में बंध जाएगा। हर तरफ इनकी शादी के चर्चे हो रहे हैं।

 

जैसलमेर. मुंबई के मीडिया हाउस के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आखिरकार आज राजस्थान में होने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की जैसलमेर में होने की औपचारिक घोषणा तय हो चुकी है। 8 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सात फेरे लेंगे।

बॉलीवुड से लेकर राजनेता आते शादी करने

Latest Videos

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मौका नहीं है जब कोई बॉलीवुड यहां शाही शादी यहां होने जा रही हो। हाल ही में जयपुर के राज महल पैलेस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बेटे हरीश की शादी की है। इससे पहले राजस्थान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल की शादी भी सवाई माधोपुर के बरवाड़ा कोर्ट में हुई। वहीं राजस्थान में ही विक्की और कैटरीना ने अपना वेडिंग ईयर भी मनाया। इतना ही नहीं इसके अलावा भी राजस्थान में हर साल 12 महीने ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है।

उद्योगपतियों की पहली पसंद बना राजस्थान

माया नगरी और बॉलीवुड सिटी कहीं जाने वाले मुंबई में भले ही कितनी ही आधुनिक सुविधाएं और सेट क्यों ना हो फिर भी राजस्थान वहां के लोगों की और बॉलीवुड एक्ट्रेस और देश के उद्योगपतियों की पहली पसंद इसलिए है क्योंकि राजस्थान में आज भी भले ही कितने ही बदलाव क्यों न किए गए हो लेकिन यहां की होटलों को आज भी पुराने लुक में ही बनाया जाता है। जिस होटल सूर्यगढ़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने जा रही है यह भी पूरी तरह से हैरिटेज लुक में ही बना हुआ है।

जानिए इस शाही पैलेस की खासियत

करीब 7 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला यह होटल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच बना हुआ है। जिसमें अलग-अलग कमरों में अलग-अलग रंगों से डिजाइन की गई है इसके अलावा बेड से लेकर पानी के नल तक हर एक चीज यहां हेरिटेज ही है। होटल सूर्यगढ़ पैलेस करीब 7 ऐसे बड़े बड़े ग्राउंड है जिनमें रिसेप्शन और फेरों का आयोजन होता है।

आखिर कब जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ

वहीं जिस बरवाड़ा फोर्ट में एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हुई उसकी मासत तल से ऊंचाई करीब 300 मीटर है लेकिन उसके टॉप पर एक बड़ा तालाब बना हुआ। दरअसल उस फोर्ट को ही पुराने रूप में रिनोवेट किया गया था। जानकारों की माने तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के लिए 5 तारीख की सुबह रिश्तेदारों के साथ जैसलमेर पहुंच सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts