
जैसलमेर. मुंबई के मीडिया हाउस के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आखिरकार आज राजस्थान में होने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की जैसलमेर में होने की औपचारिक घोषणा तय हो चुकी है। 8 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सात फेरे लेंगे।
बॉलीवुड से लेकर राजनेता आते शादी करने
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मौका नहीं है जब कोई बॉलीवुड यहां शाही शादी यहां होने जा रही हो। हाल ही में जयपुर के राज महल पैलेस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बेटे हरीश की शादी की है। इससे पहले राजस्थान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल की शादी भी सवाई माधोपुर के बरवाड़ा कोर्ट में हुई। वहीं राजस्थान में ही विक्की और कैटरीना ने अपना वेडिंग ईयर भी मनाया। इतना ही नहीं इसके अलावा भी राजस्थान में हर साल 12 महीने ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी और राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है।
उद्योगपतियों की पहली पसंद बना राजस्थान
माया नगरी और बॉलीवुड सिटी कहीं जाने वाले मुंबई में भले ही कितनी ही आधुनिक सुविधाएं और सेट क्यों ना हो फिर भी राजस्थान वहां के लोगों की और बॉलीवुड एक्ट्रेस और देश के उद्योगपतियों की पहली पसंद इसलिए है क्योंकि राजस्थान में आज भी भले ही कितने ही बदलाव क्यों न किए गए हो लेकिन यहां की होटलों को आज भी पुराने लुक में ही बनाया जाता है। जिस होटल सूर्यगढ़ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी होने जा रही है यह भी पूरी तरह से हैरिटेज लुक में ही बना हुआ है।
जानिए इस शाही पैलेस की खासियत
करीब 7 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला यह होटल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच बना हुआ है। जिसमें अलग-अलग कमरों में अलग-अलग रंगों से डिजाइन की गई है इसके अलावा बेड से लेकर पानी के नल तक हर एक चीज यहां हेरिटेज ही है। होटल सूर्यगढ़ पैलेस करीब 7 ऐसे बड़े बड़े ग्राउंड है जिनमें रिसेप्शन और फेरों का आयोजन होता है।
आखिर कब जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ
वहीं जिस बरवाड़ा फोर्ट में एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी हुई उसकी मासत तल से ऊंचाई करीब 300 मीटर है लेकिन उसके टॉप पर एक बड़ा तालाब बना हुआ। दरअसल उस फोर्ट को ही पुराने रूप में रिनोवेट किया गया था। जानकारों की माने तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के लिए 5 तारीख की सुबह रिश्तेदारों के साथ जैसलमेर पहुंच सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।