एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा: शाही महल में लिए 7 फेरे: राजस्थानी ठाट-बाट से संपन्न हुई शादी

बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा-सिद्धार्थ की शादी संपन्न हो गई है। सिड ने दूल्हा बन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में दुल्हन कियारा के साथ सात फेरे लिए। अब दोनों सात जन्म के साथी बन गए हैं। इससे पहले बारात ने शाही अंदाज में एंट्री ली।

 

जैसलमेर. पिछले 3 दिन से जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में जिस पल का इंतजार किया जा रहा है वह पल आखिर आ गया है। सिद्धार्थ के सिर सेहरा सजा और राजस्थानी शेरवानी पहनी। इसके बाद दूल्हा सिद्धार्थ की बारात चुनिंदा मेहमानों के साथ सूर्यगढ़ पैलेस के ही एक कोने से दूसरे कोने तक ले ले जाई गई। कियारा आडवाणी के परिवार के लोगों ने दूल्हा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्वागत किया। स्वागत के बाद वरमाला हुई और दोनों ने सात वचनों के साथ सारी रस्में अदा कीं। इस तरह सिड और कियारा अब सात जन्म के साथी बन गए हैं। दोनों यह शादी शाही अंदाज में संपन्न हो गई है। अब आज शाम संगीत के नाम है।

शाही अंदाज में महल से निकली सिड की बारात

Latest Videos

इस शाही बरात में राजस्थान के रजवाड़ों की झलक देखने को मिली।  शाही बरात की अगुवाई हाथी,  घोड़े ,ऊंट और अन्य लवाजमा ने की।   ताकि इस शादी को पूरी तरह से राजस्थानी टच मिल सके । शादी में भारी-भरकम लवाजमा के अलावा विंटेज कारें भी शामिल हुई।   इन विंटेज कारों में मल्होत्रा परिवार के लोग बैठे । शाही शादी में राजस्थानी लवाजमें का पूरा इंतजाम सूर्यगढ़ महल पैलेस होटल की ओर से किया गया है।  पिछले 3 दिन से होटल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । आज भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  आज की शाम शानदार रहने वाली है ।

राजस्थानी संगीत, पंजाबी संगीत,  फ्यूजन , सूफी संगीत की अलग-अलग महफिल सजी

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी में 50 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं।  जिनमें ईशा अंबानी भी शामिल है । इसके अलावा शादी के लिए राजस्थानी संगीत, पंजाबी संगीत,  फ्यूजन , सूफी संगीत की अलग-अलग महफिल सजाई गई है । रॉक बैंड की प्रस्तुति शानदार रहने वाली है। लेकिन इस पूरी शादी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को जिस पल का इंतजार था वह पल नहीं आएगा ।दरअसल इस शादी से जुड़े हुए फोटो या वीडियो शेयर ना किया जाए इसलिए शादी समारोह में चुनिंदा मेहमानों के अलावा सभी को मोबाइल फोन बंद कर दिया गया है।

इस वेडिंग में मीडिया को भी एंट्री नहीं

इस ग्रैंड वेडिंग की पटकथा हिंदी फिल्मों की तरह लिखी गई है । हर कार्यक्रम पहले से तय है और उस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग शामिल होंगे यह भी पहले से बता दिया गया है । शादी के हर कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो शूट किए जा रहे हैं ,लेकिन अभी तक यह वीडियो और फोटोस सामने नहीं आए हैं । इस वेडिंग में मीडिया को भी एंट्री नहीं दी गई है।  सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्डिंग ना हो इसलिए फुटेज की रिकॉर्डिंग भी मोड़ दी गई है।  इस शादी के फोटोग्राफ देखने के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें-कियारा-सिड़ की शादी से चंद घंटों पहले आई ये बड़ी खबर...निराश हो जाएंगे आप भी लाखों फैंस की तरह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नंबर एक काम...' मप्र के भक्त ने महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर क्या कुछ कहा-सुनिए...
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न | Part 2 |
सुबह 5:45 बजे अमृत स्नान का सबसे विहंगम दृश्य, संगम में कूद पड़े साधु-सन्यासी और भक्त
'योगी की व्यवस्था देख ऐसा लगा यहीं रह जाऊं', संगम में डुबकी लगाकर गदगद हुए राजस्थानी
Mahakumbh 2025 के अमृत स्नान में दिखा बाबाओं का स्वैग