एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा: शाही महल में लिए 7 फेरे: राजस्थानी ठाट-बाट से संपन्न हुई शादी

Published : Feb 07, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 06:17 PM IST
sidharth malhotra and kiara advani wedding updates news photo video suryagarh palace in  jaisalmer

सार

बॉलीवुड के चर्चित कपल कियारा-सिद्धार्थ की शादी संपन्न हो गई है। सिड ने दूल्हा बन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में दुल्हन कियारा के साथ सात फेरे लिए। अब दोनों सात जन्म के साथी बन गए हैं। इससे पहले बारात ने शाही अंदाज में एंट्री ली। 

जैसलमेर. पिछले 3 दिन से जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में जिस पल का इंतजार किया जा रहा है वह पल आखिर आ गया है। सिद्धार्थ के सिर सेहरा सजा और राजस्थानी शेरवानी पहनी। इसके बाद दूल्हा सिद्धार्थ की बारात चुनिंदा मेहमानों के साथ सूर्यगढ़ पैलेस के ही एक कोने से दूसरे कोने तक ले ले जाई गई। कियारा आडवाणी के परिवार के लोगों ने दूल्हा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्वागत किया। स्वागत के बाद वरमाला हुई और दोनों ने सात वचनों के साथ सारी रस्में अदा कीं। इस तरह सिड और कियारा अब सात जन्म के साथी बन गए हैं। दोनों यह शादी शाही अंदाज में संपन्न हो गई है। अब आज शाम संगीत के नाम है।

शाही अंदाज में महल से निकली सिड की बारात

इस शाही बरात में राजस्थान के रजवाड़ों की झलक देखने को मिली।  शाही बरात की अगुवाई हाथी,  घोड़े ,ऊंट और अन्य लवाजमा ने की।   ताकि इस शादी को पूरी तरह से राजस्थानी टच मिल सके । शादी में भारी-भरकम लवाजमा के अलावा विंटेज कारें भी शामिल हुई।   इन विंटेज कारों में मल्होत्रा परिवार के लोग बैठे । शाही शादी में राजस्थानी लवाजमें का पूरा इंतजाम सूर्यगढ़ महल पैलेस होटल की ओर से किया गया है।  पिछले 3 दिन से होटल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । आज भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  आज की शाम शानदार रहने वाली है ।

राजस्थानी संगीत, पंजाबी संगीत,  फ्यूजन , सूफी संगीत की अलग-अलग महफिल सजी

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी में 50 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं।  जिनमें ईशा अंबानी भी शामिल है । इसके अलावा शादी के लिए राजस्थानी संगीत, पंजाबी संगीत,  फ्यूजन , सूफी संगीत की अलग-अलग महफिल सजाई गई है । रॉक बैंड की प्रस्तुति शानदार रहने वाली है। लेकिन इस पूरी शादी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को जिस पल का इंतजार था वह पल नहीं आएगा ।दरअसल इस शादी से जुड़े हुए फोटो या वीडियो शेयर ना किया जाए इसलिए शादी समारोह में चुनिंदा मेहमानों के अलावा सभी को मोबाइल फोन बंद कर दिया गया है।

इस वेडिंग में मीडिया को भी एंट्री नहीं

इस ग्रैंड वेडिंग की पटकथा हिंदी फिल्मों की तरह लिखी गई है । हर कार्यक्रम पहले से तय है और उस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग शामिल होंगे यह भी पहले से बता दिया गया है । शादी के हर कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो शूट किए जा रहे हैं ,लेकिन अभी तक यह वीडियो और फोटोस सामने नहीं आए हैं । इस वेडिंग में मीडिया को भी एंट्री नहीं दी गई है।  सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्डिंग ना हो इसलिए फुटेज की रिकॉर्डिंग भी मोड़ दी गई है।  इस शादी के फोटोग्राफ देखने के लिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें-कियारा-सिड़ की शादी से चंद घंटों पहले आई ये बड़ी खबर...निराश हो जाएंगे आप भी लाखों फैंस की तरह

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी