सार
7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार दोन साबित होने वाला है। क्योंकि यह कपल कुछ घंटों बाद शादी के सात फेरे लेने के बाद पति-पत्नी बन जाएंगे। दोनों के परिवार और दोस्त-रिस्तेदार रॉयल वेडिंग में मौजूद हैं।
जैसलमेर (राजस्थान). सूर्यगढ़ पैलेस , जैलसमेर में आज शादी शादी होने जा रही है। तीन दिन से वहां आयोजन जारी है। लेकिन आज शादी से पहले जो खबर आई है वह खबर फैंस को परेशान कर सकती है। दरअसल कियारा और सिड को दूल्हा और दुल्हन बने देखने की तमन्ना रखने वाले लाखों करोड़ों फैंस के लिए निराशा लेकर आई है ये खबर। शादी में सुरक्षा के इतने भारी इंतजाम किए गए हैं कि आज से पहले सूर्यगढ़ में नहीं किए गए हैं।
शादी में मेहमान नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, गेट पर बाउंसर्स रखवा लेंगे
दरअसल शादी में आने वाले तमाम मेहमानों की सुरक्षा से लेकर शादी की सुरक्षा को बेहद फूलप्रुफ बनाया गया है। मेहमानों के अलावा सभी को पहचान पत्र दिए गए हैं फिर चाहे वे मैनेजमेंट वाले हों, सिक्योरिटी से हों या फिर अन्य किसी तरह का स्टाफ हो। शादी के लिए पैसेल में एंट्री से पहले सभी के मोबाइल फोन चार बाउंसर्स बाहर रखवा लेंगे। शादी में किसी तरह की पिक्चर शूट करना या फिर वीड़ियो बनाना अलाउ नहीं है।
फैंस दूल्हा-दुल्हन की झलक नहीं देख पाएंगे
अंदर और बाहर सिक्योरिटी को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह का नेशनल या लोकल मीडिया अलाउ नहीं करें। मीडिया को इस शादी से दूर रखा गया हैं। मीडिया को शादी से दूर रखने के कारण ही लाखों फैंस को दूल्हा और दुल्हन की झलक नहीं मिल पाएगी, अब यह तय हैं। शादी के तमाम सुईट और शादी वाले बड़े हॉल पर काले रंग के पर्दे लगाए गए हैं ताकि बाहर से किसी भी तरह के वीडियो या फोटो नहीं बनाए जा सकें....।
मैरिज हाल में 500 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड हैं तैनात
आज भी संगीत की रात रखी गई है। आज कियारा के भाई उनके लिए सरप्राइज सॉग्ग परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा सूफी, पंजाबी, फ्यूजन संगीत के भी अलग अलग राउंड रखे गए हैं। करीब चार सौ मेहमानों के साथ होने वाले इस आयोजन में पांच सौ से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड रखे गए हैं और करीब पांच सौ से ज्यादा वेटर और अन्य स्टाफ को बुलाया गया है। किसी को भी फोन ले जाना अलाउ नहीं है।