राजस्थान में एक फोन कॉल से चली गई पिता की जान, बेटी को आए थे एग्जाम दिलाने जिंदगी ही गवां बैठे

राजस्थान के सीकर शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बेटी को एग्जामन दिलाने आए पिता की रोड एक्सीडेंट में जान चली गई। तेज रफ्तार गाड़ी ने इतनी जोर से टक्कर मारी की मौके ही हुई मौत। हैरानी तो यह की 2 साल पहले बेटा भी सड़क हादसे में मर चुका।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 11, 2023 8:00 AM IST

सीकर (sikar News). राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक फोन कॉल के चक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई। पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने अधेड़ की बाइक को इस कदर टक्कर मारी की मौके पर ही वह मर गया। अधेड़ अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए गांव से सीकर लेकर आया था।

सीकर में बेटी को एग्जाम दिलाने आए पिता की सड़क हादसे में हुई मौत

Latest Videos

पूरी घटना सीकर जिले के उद्योग नगर इलाके के जयपुर रोड क्षेत्र की है। पास के ही मंडावरा गांव का रहने वाला गोपाल बिजारणिया (45) अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए सीकर लेकर आया था। जो सर्किट हाउस के पास से गुजर रहा था इसी दौरान उसके पास एक कोई कॉल आया। किसी कॉल को रिसीव करने के चक्कर में गोपाल सड़क किनारे बाइक पर बैठकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई। जिसने गोपाल की गाड़ी को टक्कर मारी। गोपाल एक तेज झटके के साथ आगे जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परीक्षा देने आए बेटी पिता के शव देख आई सदमे में

इलाज के लिए उसे सीकर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम शाम को पैतृक गांव ले जाया गया। जिस बेटी को परीक्षा दिलवाने के लिए गोपाल सीकर आया था वह शव देखकर सदमे में आ गई। उसे पता नहीं था कि जो पिता उसे कुछ देर पहले परीक्षा केंद्र पर छोड़कर गए अब वह इस दुनिया में है ही नहीं।

जवान बेटे की मौत का सदमा भूला नहीं परिवार और सड़क हादसे ने दे दिया नया जख्म

वहीं परिजनों ने बताया कि गोपाल खेती का काम करता है। इसके सहारे उसने अपने बच्चों को पाला पोसा। एक बेटे की मौत 2 साल पहले सीकर जिले में ही एक सड़क हादसे में हो चुकी थी। जैसे तैसे परिवार जवान बेटे को खोने के दर्द से बाहर निकला ही था अब परिवार का एक और चिराग बुझ गया। अब गोपाल की मौत के बाद परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट आ गया है। क्योंकि परिवार में केवल गोपाल ही अकेला कमाने वाला शख्स था।

इसे भी पढ़ें- कोटा का खौफनाक CCTV: स्कूटी के साथ लड़की को 300 मी. घसीटता ले गया ट्रक, लोगों को लगा मर गई वो लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024