राजस्थान में भयंकर सड़क हादसा: 5 सेकंड में कबाड़ हो गई 15 लाख की कार, फेविकोल की तरह सीट से चिपक गईं लाशें

राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में  दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां एक लग्जरी कार पलक झपकते ही चकनाचूर हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  हादसा इतना भयानक था कि शव सीट से फेविकॉल की तरह चिपक चुके थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 7, 2023 5:18 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 12:56 PM IST
15

जयपुर. राजस्थान के सीकर जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने जब ट्रक के नीचे फंसी कार को निकाला तो कार में कोई भी जिंदा नहीं बचा था। क्रेन की मदद से कार को हटाया गया तो कार में से खून ही खून टपकने लगा। कार को काटकर उसके अंदर से लाशें निकाली जा सकीं। हादसे में मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई।

25

दरअसल,  यह भीषण हादसा सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में हुआ है। पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब पांच बजे जोधपुर की ओर से एक कार तेज रफ्तार से सीकर की ओर आ रही थी। एक ट्रक सीकर की ओर से जोधपुर की ओर जा रहा था। दोनो वाहन हाइवे पर अपनी अपनी लेन में चल रहे थे।

35

फतेहपुर सालासर हाइवे पर मरडाटू बस स्टैंड के नजदीक ट्रक चालक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान सामने से आ रही कार ट्रक के अंदर जा घुसी। कार पूरी तरह से ट्रक के नीचें फंस गई। ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक एवं उसमें फंसी कार को कच्चे मे उतार ले गया।

45

जब तक ट्रक को क्रेन की मदद से कार से हटाया गया, तब तक कार सवार चारों की मौत हो चुकी थी। कार से लाशें निकालने में पुलिस को दो से ढाई घंटे का समय लगा। कार सवारों की पहचान जोधपुर निवासी तेजाराम सिहाग 27 साल, शाहरूख खान 24 साल, राजू रियाज खान 34 साल और रेंवत राम चौधरी 28 साल के रूप में की गई है।

55

कार किया कंपनी की है और कीमत करीब पंद्रह लाख रुपए है। पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। उसमें सवार लोगों की लाशें कई टुकड़ों में बाहर निकाली जा सकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos