जब तक ट्रक को क्रेन की मदद से कार से हटाया गया, तब तक कार सवार चारों की मौत हो चुकी थी। कार से लाशें निकालने में पुलिस को दो से ढाई घंटे का समय लगा। कार सवारों की पहचान जोधपुर निवासी तेजाराम सिहाग 27 साल, शाहरूख खान 24 साल, राजू रियाज खान 34 साल और रेंवत राम चौधरी 28 साल के रूप में की गई है।