परिणीति चोपड़ा से पहले इस सुपर स्टार ने राजस्थान में रचाई शाही शादी, रामचरण समेत कई एक्टर पहुंचे

sharwanand and rakshita reddy Marriage: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा राजस्थान में शाही शादी करने की तैयारी कर रही हैं। वो पिछले दिनों उदयपुर और जयपुर में वेन्यू देखने के लिए पहुंची थीं । लेकिन इससे पहले तेलुगू फिल्म स्टार शरवानंद ने शाही शादी कर ली ।  

 

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 4, 2023 9:43 AM IST / Updated: Jun 04 2023, 03:25 PM IST
16

जयपुर. यह शादी तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार शरवानंद और रक्षिता रेड्डी (sharwanand and rakshita reddy Marriage) की जयपुर में हुई है । इस शाही शादी में शामिल होने के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरस्टार रामचरण समेत अन्य कई अभिनेता पहुंचे। जयपुर में हुई इस शादी की कुछ फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर डाली गई है ।

26

एक्टर शरवानंद और रक्षिता की शादी में तेलुगु रीति रिवाज अपनाए गए। यह शादी जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित कूकस इलाके में होटल लीला पैलेस में हुई। शरवानंद और रक्षिता ने पिछले साल सगाई की थी और तभी से उनके फैंस उनकी शादी के बारे में जानना चाह रहे थे। आज दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो डाली तो शादी का खुलासा हुआ।

36

इस शादी में शामिल होने के लिए एक्टर रामचरण के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेता , डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोग पहुंचे। वह जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों से उतरे और उसके बाद वहां से सीधा दिल्ली रोड स्थित होटल में आए । देर रात सभी रवाना भी हो गए।

46

इस शाही शादी के लिए होटल लीला पैलेस को 2 दिन के लिए बुक किया गया था । 2 दिन के दौरान हल्दी , मेहंदी की रस्में हुई। ब्राइडल गूर्म की फैमिली की ओर से स्टेज परफॉर्मेंस की गई और इसके अलावा शादी में साउथ इंडियन और अन्य क्षेत्रों का फेमस खाना बनाया गया।

56

एक्टर राम चरण 2 दिन पहले ही इस शादी में शामिल होने के लिए आ गए थे। उन्होंने भी स्टेज पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी । इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वीडियो में दिखाया गया है कि हल्दी मेहंदी की रस्म के बाद जब एक्टर शरर्वानंद अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे थे तो एक दोस्त ने उन्हें पूल में धक्का मार दिया। उसके बाद बाकी दोस्त भी पूल में कूदे और वहां उन्होंने मस्ती की ।

66

एक्टर शरवानंद साल 2003 में इंडस्ट्री में आए थे और उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी । वही रक्षिता की फैमिली राजनेता और वकालत क्षेत्र से जुड़ी हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos