रिटायरमेंट हो तो ऐसाः अच्छे अच्छे IAS अफसर तरसते हैं ऐसी विदाई को, जो राजस्थान की इस नर्स को मिली, देखें PHOTOS

Published : Jun 02, 2023, 12:28 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 12:30 PM IST

सीकर. सरकारी कर्मचारी जब रिटायरमेंट होने पर अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाता है। लेकिन राजस्थान में एक सरकारी नर्स को ऐसा रिटायरमेंट गिफ्ट मिला जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी। इसी समारोह के दौरान नम हुई ग्रामीणों की हुई आंखे। देखें फोटो।

PREV
17

आमतौर पर हम देखते हैं कि सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट होने पर परिवार के सदस्य जश्न मनाते है। कोई डीजे के साथ उनका जुलूस निकालता है तो कोई घर पर खाने का बड़ा प्रोग्राम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में रिटायरमेंट का गजब कार्यक्रम हुआ।

27

रिटायरमेंट का इस तरह का जश्न सरकारी कर्मचारी के परिवार ने नहीं बल्कि गांव वालों ने मनाया हो। गांव वालों ने सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पहले तो उसे रुपयों की साड़ी ओढ़ाई। इसके बाद गांव में उसका जुलूस भी निकाला। जिसमें सरकारी कर्मचारी रथ पर सवार थी।

37

यह वाकया है सीकर जिले के बड़कासली गांव का। नजदीकी पीएचसी नागवा में महिला नर्स सारममई ए पिछले करीब 35 साल से एएनएम के पद पर नौकरी कर रही थी। गांव के लोग भी उसे नर्स नहीं बल्कि अपनी ही एक रिश्तेदार मानने लगे थे।

47

मौसम चाहे कैसा भी हो सर्दी हो बारिश हो या फिर तेज गर्मी नर्स गांव वालों के बीमार होने पर तुरंत वहां पहुंच जाती। गांव वाले भी महिला नर्स के व्यवहार से काफी ज्यादा प्रभावित थे। बकायदा वह अपने घरों में होने वाले हर छोटे से बड़े कार्यक्रम में महिला नर्स को भी आमंत्रित करते।

57

इसके अलावा जब भी उन्हें कुछ भी होता तो महिला नर्स से राय मशवरा जरूर करते। अब जब महिला नर्स का रिटायरमेंट हुआ तो गांव वालों ने सोचा कि क्यों न महिला नर्स को रिटायरमेंट भी अनोखे अंदाज में दिया जाए। ऐसे में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से जश्न की तैयारियां की।

67

जिन्होंने पहले तो एक आम सभा आयोजित की जिसमें गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने महिला नर्स का आभार जताया। इसके बाद महिला नर्स को एक नोटों की साड़ी भी उड़ाई गई।

77

इसके बाद महिला नर्स का गांव में रथ पर सवार करवा कर जुलूस निकाला गया। शाम को एक सामूहिक भोज भी आमंत्रित किया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे सरकारी कर्मचारी आज के जमाने में बहुत कम मिलते हैं जो गांव वालों को अपने परिवार की तरह मानते हो।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories