उदयपुर में Love Jihad: बुर्का पहनकर आना, वर्ना साक्षी जैसा हाल कर दूंगा

राजस्थान के उदयपुर में हिंदू लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ गया है। आरोप है कि युवक ने 'दिल्ली के साक्षी मर्डर केस' का जिक्र करते हुए लड़की को धमकी तक दी। 

Contributor Asianet | Published : Jun 2, 2023 5:08 AM IST / Updated: Jun 02 2023, 10:40 AM IST
16

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हिंदू लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ गया है। आरोप है कि युवक ने 'दिल्ली के साक्षी मर्डर केस' का जिक्र करते हुए लड़की को धमकी तक दी। लड़की का एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें वो कहते सुनी गई कि आरोपी ने उसे 31 मई तक का समय देते हुए बुर्का पहन कर आने को कहा था। साथ ही धमकी दी थी कि अगर उसने बात नहीं मानी, तो वो टुकड़े-टुकड़े करके उसका शव मां को दे देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

26

कथित तौर पर लव जिहाद से जुड़े इस मामले में आरोपी आसिफ, उसके पिता अब्दुल रज्जाक और भाई खालिद को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों उदयपुर के भोपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ के रहने वाले हैं।

36

निधि नामक पीड़िता 31 मई की दोपहर अंबामाता थाने पहुंची थी। चित्तौड़गढ़ जिले की रहने वाली पीड़िता उदयपुर में होटल मैनेजमेट की पढ़ाई कर रही है। उसी के कॉलेज में पार्किंग का ठेका लेने वाला आसिफ से उसकी 2 साल पहले दोस्ती हुई थी।

46

निधि का आरोप है आसिफ ने अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की थी। अब वो धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए धमकाने लगा था। 30 मई को 22 साल की निधि को 23 साल के आसिफ ने कॉल किया था-'तेरे टुकड़े-टुकड़े कर तेरी मां को सौंप दूंगा। तेरा हाल भी दिल्ली की साक्षी जैसा कर दूंगा। 31 मई को तुझे मार दूंगा।'

56

निधि का आरोप है कि जब उसने आसिफ के पिता और भाई को कॉल करके इस बारे में बताया, तो वे भी धमकाने लगे। वे बोले-जैसा आसिफ कह रहा है, वैसा ही करो। नहीं तो वो उसे मार देगा।

यह भी पढ़ें-शाहबाद डेयरी हत्याकांड-जिस चाकू से साहिल ने साक्षी पर 20 बार हमला किया, उसका मिलना क्यों जरूरी था?

66

कोर्ट में जब आरोपियों को लेकर पुलिस पहुंची, ताे पब्लिक भड़क उठी और उनकी पिटाई तक कर दी। दरअसल, कोर्ट में ही आसिफ ने निधि पर उसकी मां के सामने कमेंट कर दिया था।

यह भी पढ़ें-कौन है ये पांचवां मुगल, जिसकी मां हिंदू थी, फिर भी मंदिर तुड़वाए

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos