खाटूश्याम मेला 22 फरवरी से होगा शुरूः लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ पूरा तो कलेक्टर ने अधिकारियों को दे दी चेतावनी

राजस्थान के सीकर स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में 22 फरवरी से मेले का आयोजन किया जाना है। लेकिन अभी तक मंदिर को खोलने की गेट डिसाइड नहीं हुई क्योंकि अभी तक कई काम अधूरे है। इसके चलते कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दे डाली।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 1, 2023 5:40 AM IST

सीकर (sikar). विश्व विख्यात बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि 13 नवंबर 2022 से मंदिर को विकास कार्यो के चलते बंद किया गया है। लेकिन अभी तक मेले के पहले मंदिर को खोलने की डेट तक डिसाइड नहीं हो पाई है क्योंकि अधिकारियों ने लापरवाही बरते इतना ढीला काम किया कि अभी तक कई काम तो पूरे ही नहीं हुए।

पूरे नहीं हुए अभी तक कई काम

हालात यह है कि सीकर के खाटू श्याम के समय में अभी तक सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है। लाइटिंग जैसी व्यवस्थाएं तक पूरी नहीं हुई है। पार्किंग स्थल में अभी तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया। अब काम में लापरवाही बरतने या उसे जल्दी पूरा नहीं करने पर सीकर के जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सस्पेंड करने की बात कही है।

कलेक्टर ने एक वीक में काम पूरा करने को कहा

दरअसल सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बीती रात सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में खाटूश्याम जी मेले के पहले पार्किंग, ट्रेफिक रूट दर्शन व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। लेकिन जब वर्तमान में चल रहे काम की कलेक्टर ने प्रोग्रेस रिपोर्ट पूछी तो कोई फिक्स टाइम तक नहीं बताया। इसे लेकर कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई। अब जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने अधूरे कामों को 1 सप्ताह में समेटने और जो काम अंतिम छोर पर है उन्हें इसी सप्ताह पूरा करने की बात कही है।

70 दिनों से भक्त कर रहे दर्शन का इंतजार

इस वीकेंड तक सभी अधिकारी अपने कामों को पूरा कर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद मंदिर कमेटी प्रशासन की बैठक में निर्णय कर मंदिर को खोला जाएगा। हालांकि इस बार मंदिर खोलने के साथ ही मेले जैसा माहौल शुरु हो जाएगा क्योंकि मंदिर पिछले करीब 70 दिनों से ज्यादा समय से बंद पड़ा है। एक अंदाज के मुताबिक इस बार मेले और मेले से पहले के दिनों में लगभग 60 से 70 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। हालांकि इस बार खाटूश्यामजी में कई बदलाव किए गए हैं ऐसे में दर्शनों के लिए भक्तों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े- बाबा खाटूश्याम का बर्थडे आज...900 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए, एक सौ पचास किलो का केक कटेगा, लाखों भक्त पहुंचे

Share this article
click me!