राजस्थान में अब सर्दी होगी छूमंतर: मौसम खुलते ही बढ़ने लगेगा पारा, प्रदेश में छाए बादल और कोहरा

राजस्थान में महीने भर से पड़ रही सर्दी का असर कम होने वाला है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं उत्तरी हवा का दबाव कम होने के चलते तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र में जताई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 1, 2023 4:57 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के लोगों का दर्द अब कुछ कम होने वाला है। दरअसल यहां बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि अब राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर कम होने वाला है। आज प्रदेश के मौसम की बात करें तो ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि हाल ही में हुई मावठ की बारिश के बाद अभी तक लगातार तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी भी बहुत कम रही वहीं सुबह कई जिलों में तो बादल भी छाए रहे।

प्रदेश के अलग अलग जिलों का ये रहा हाल

आज यदि तापमान की बात की जाए तो सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही आज सुबह सीकर जिले के ही हर्ष पर्वत पर बादल छाने से ऐसा लगा कि मानो बादलों ने पूरे गांव को ही ढक लिया हो। इसके अतिरिक्त जयपुर के जोबनेर और माउंट आबू में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 24 घंटे में तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई ये संभावना

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में आगामी 24 घंटे में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके बाद उत्तरी हवा का दबाव कम होने से तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होगी। हालांकि 4 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। इसके बाद यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो ही मौसम में परिवर्तन होगा अन्यथा तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू होगी। हालांकि 15 फरवरी तक बढ़ोतरी बेहद कम होगी 15 फरवरी बाद में गर्म दिनों की शुरुआत हो जाएगी।

इसे भी पढ़े- आने वाले दिनों में करवट बदलता रहेगा मौसम, तापमान में दिखेगा उतार-चढाव

Share this article
click me!