बचपन के 2 जिगरी दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, एक गलती कर बैठे और बिछ गईं लाशें

राजस्थान के सीकर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां दो दोस्तों की एक गलती और जल्दबाजी की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने हंसते-मुस्कुराते हुए आ रहे थे, लेकिन मौत के मुंह में जा घुसे।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 21, 2023 3:52 AM IST

सीकर (राजस्थान). कभी कबार हम घर पहुंचने की जल्दबाजी में इतनी लापरवाही कर देते हैं कि वाहन को तेज स्पीड में दौड़ आते हैं और फिर आगे चल रही गाड़ियों को ओवरटेक करने लगते हैं। लेकिन राजस्थान में इसी तरह की लापरवाही ने दो दोस्तों की जान ले ली। जो बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। मामला राजस्थान के सीकर जिले का है।

एक गलती दोनों दोस्तों को मौत तक ले गई

Latest Videos

सीकर की उद्योग नगर पुलिस थाना क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ। जहां सीकर के ही ग्रामीण इलाके के रहने वाले दो युवक सुमित और कमलेश शहर में काम से फ्री होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान घर जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी बाइक को दौड़ाना शुरू कर दिया। दोनों ने पहले आगे चल रहे ट्रक को तो ओवरटेक कर लिया। लेकिन सामने से आ रही एक सवारी जीप से उनकी वाइक टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रक के सामने आ गए। हादसा इतना भीषण था कि कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जल्दी सुमित ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक छोटी सी किराना दुकान चलाता था, तो दूसरा अभी हुआ था 12वीं पास

परिजनों के मुताबिक दोनों ही परिवारों की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी। कमलेश जहां अपने गांव में एक छोटी सी किराना की दुकान चला कर अपने घर को पाल रहा था। वही सुमित ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की। सुमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद अब दोनों ही परिवार में मातम छाया हुआ है जिन्होंने अपने परिवार के दो चिरागों को खो दिया।

इस वजह से राजस्थान में हर साल हो जाती है 6 हाजर मौतें

वही आंकड़ों की माने तो राजस्थान में सड़क हादसों का कारण तेज स्पीड के बाद ओवरटेक ही माना जाता है। राजस्थान में हर साल ओवरटेक करने के चक्कर में करीब 6 हजार लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। वही इस मामले में उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिल पाता क्योंकि गलती उनकी खुद की ही रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts