बचपन के 2 जिगरी दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, एक गलती कर बैठे और बिछ गईं लाशें

राजस्थान के सीकर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां दो दोस्तों की एक गलती और जल्दबाजी की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने हंसते-मुस्कुराते हुए आ रहे थे, लेकिन मौत के मुंह में जा घुसे।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 21, 2023 3:52 AM IST

सीकर (राजस्थान). कभी कबार हम घर पहुंचने की जल्दबाजी में इतनी लापरवाही कर देते हैं कि वाहन को तेज स्पीड में दौड़ आते हैं और फिर आगे चल रही गाड़ियों को ओवरटेक करने लगते हैं। लेकिन राजस्थान में इसी तरह की लापरवाही ने दो दोस्तों की जान ले ली। जो बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। मामला राजस्थान के सीकर जिले का है।

एक गलती दोनों दोस्तों को मौत तक ले गई

Latest Videos

सीकर की उद्योग नगर पुलिस थाना क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ। जहां सीकर के ही ग्रामीण इलाके के रहने वाले दो युवक सुमित और कमलेश शहर में काम से फ्री होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान घर जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी बाइक को दौड़ाना शुरू कर दिया। दोनों ने पहले आगे चल रहे ट्रक को तो ओवरटेक कर लिया। लेकिन सामने से आ रही एक सवारी जीप से उनकी वाइक टकरा गई। इसके बाद दोनों ट्रक के सामने आ गए। हादसा इतना भीषण था कि कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जल्दी सुमित ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक छोटी सी किराना दुकान चलाता था, तो दूसरा अभी हुआ था 12वीं पास

परिजनों के मुताबिक दोनों ही परिवारों की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं थी। कमलेश जहां अपने गांव में एक छोटी सी किराना की दुकान चला कर अपने घर को पाल रहा था। वही सुमित ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की। सुमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद अब दोनों ही परिवार में मातम छाया हुआ है जिन्होंने अपने परिवार के दो चिरागों को खो दिया।

इस वजह से राजस्थान में हर साल हो जाती है 6 हाजर मौतें

वही आंकड़ों की माने तो राजस्थान में सड़क हादसों का कारण तेज स्पीड के बाद ओवरटेक ही माना जाता है। राजस्थान में हर साल ओवरटेक करने के चक्कर में करीब 6 हजार लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। वही इस मामले में उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं मिल पाता क्योंकि गलती उनकी खुद की ही रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump