राजस्थान में फरवरी माह में शादियों का दौर चल रहा है। इसी दौरान प्रदेश में अनोखी शादी हुई जहां दूल्हे ने शादी में 1.11 लाख रुपए के नेग को मना करते हुए केवल 11 रुपए और एक नारियल में लड़की को स्वीकार किया। उसके इस काम की पूरे देश में हो रही तारीफ।
सिरोही (sirohi).राजस्थान में आमतौर पर हम इन दिनों ऐसी ही खबरें पढ़ रहे हैं कि दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने सुसाइड कर लिया या फिर दहेज को लेकर विवाहिता के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन इन दिनों ही राजस्थान मैं यह सोच भी बदल दी जा रही है। यहां की युवा शादियों में शगुन के तौर पर लाखों रुपए की बजाय अब महज डबल डिजिट रुपए लेकर ही शादी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आया है।
लाखों रुपए के दहेज का लोभ छोड़ दूल्हे ने लिए महज 11 रुपए
यहां हुई एक शादी में लाखों रुपए के शगुन के बदले दूल्हे ने 11 रुपए शगुन के लिए हैं। दरअसल गुजरात निवासी जयसिंह की शादी मगरीवाडा की रहने वाली जिनल के साथ हुई। यहां टीके की रस्म के दौरान दूल्हे को जिनल के परिवार ने 1.11 लाख रुपए दिए। लेकिन जय ने वह राशि लौटा दी। दूल्हे ने कहा कि उसके लिए दुल्हन ही अनमोल है। वहीं दूल्हे के ताऊ महेंद्र ने शादी के कार्यक्रम के दौरान ही बताया कि नगद रुपए नहीं बल्कि हमारे घर के लिए दुल्हन ही वास्तविक दहेज है। बरहाल इस शादी की चर्चा पूरे राजस्थान में है।
बदलाव की पहल हो रही राजस्थान में
आपको बता दे कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब शादी में लाखों रुपए के बदले दूल्हे ने महज कुछ रुपए उनके तौर पर लिए इससे पहले भी राजस्थान में इस साल में करीब 10 शादियां ऐसी ही हो चुकी है। वही राजस्थान तो अब तक इतना बदल चुका है कि यहां तो पति की मौत होने के बाद उसके ससुराल वाले ही दूसरी शादी भी करवा देते हैं।इसके साथ ही आजकल शिक्षा के प्रचार प्रसार के चलते समाज में कई तरह के सुधार देखने को मिल रहे है लोग अब कई बड़े आयोजनों में फिजूलखर्ची करने से भी बच रहे है।
इसे भी पढ़े- एमपी में आई इस बारात को देखने लगी भीड़, दुल्हनों को लेने कार- घोड़ी छोड़ हेलीकॉप्टर से पहुंचे दूल्हें