जरा सी बात पर इतना दुखी हुआ MBBS स्टूडेंट, छठी मंजिल से लगा दी मौत की छलांग

सिरोही मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र ने छत से कूदकर जान दी। राहुल गरासिया नामक छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच जारी।

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एमबीबीएस के छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्र राहुल गरासिया सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। वह पाली जिले के नाना का रहने वाला था।

छत पर सिर्फ चप्पल, मोबाइल और जैकेट मिला

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र राहुल गरासिया रात्रि में करीब 2.30 बजे तक पढ़ाई कर रहा था। जिसके बाद आज सवेरे कॉलेज की छत पर गया और वहां से नीचे कूद गया। मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल पर मृतक छात्र के चप्पल, मोबाइल और जैकेट मिला है। घटना के बाद अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया।

Latest Videos

राहुल गरासिया साल 2022 बैच का एमबीबीएस का छात्र था

जानकारी के अनुसार मृतक राहुल गरासिया साल 2022 बैच का एमबीबीएस का छात्र था, जिसकी एमबीबीएस के सेकंड ईयर के फाइनल एग्जाम चल रहे थे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ नहीं तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसका प्रश्न पत्र बिगड़ गया था और इसी कारण से हुए तानों में चल रहा था। आज दोपहर में पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें-5000 हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर की‌ रहस्यमय मौत, कई को बचा गए...खुद नहीं बचे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसे ही नहीं बने महाराष्ट्र CM... 10 Points में समझे Devendra fadnavis को ताज मिलने के मायने
'वादा नहीं हुआ पूरा, अन्नदाता पर चली लाठियां' कांग्रेस सांसद ने सरकार से मांगा जवाब #Shorts
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
एकनाथ शिंदे ने मंच पर की अजित पवार की खिंचाई, सुनते ही हंसने लगे BJP और शिवसेना के लोग
पाकिस्तान कनेक्शन: Rahul Gandhi के आने से पहले Sambhal में नाली और कचरे में क्या खोज रही पुलिस?