सिरोही (sirohi news). राजस्थान के सिरोही शहर में 8 मई की सुबह सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बारह सवारियों से भरी हुई गाड़ी को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नौ अन्य इस हादसे में घायल हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। हादसे में पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सड़क हादसा सोमवार सवेरे सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र में हुआ। रीको पुलिस इस हादसे की जांच पडताल कर रही है।
कागज की तरह फट गई कार की छत, तरबूज जैसे फटी खोपड़ी
पुलिस ने बताया कि 8 मई की सुबह चंद्रावती इलाके से होती हुई सवारियों से भरी गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ी में सवार लोग पाली जिले से होते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चंद्रावती कट के नजदीक एक ट्रेलर सामने से आ गया और उसने सवारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी की छत कागज की तरह फट गई और लटक गई। मौके पर ही तीन लोगों के सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। बाकि अन्य लोगों के भी सिर में ही गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया।
आसपास के लोग भी मदद को अपने वाहन ले आए
स्थानीय लोग भी अपने वाहन लेकर मौके पर आ गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे में मरने वाले अधिकतर लोग मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं। ट्रेलर चालक के भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, 3 ग्रामीणों की मौत-पायलट सुरक्षित
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।