भयंकर एक्सीडेंटः गाड़ी की छत ही हो गई गायब, 3 लोगों के सिर फट गए, 10 की हालत बेहद गंभीर

राजस्थान में सोमवार का दिन हादसों का दिन बन गया। सिरोही में भीषण एक्सीडेंट हुआ। जिसमें वाहन की छत ही गायब हो गई जिसके चलते गाड़ी सवार 12 लोग गंभीर घायल हुए। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई वहीं 10 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

सिरोही (sirohi news). राजस्थान के सिरोही शहर में 8 मई की सुबह सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बारह सवारियों से भरी हुई गाड़ी को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नौ अन्य इस हादसे में घायल हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। हादसे में पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सड़क हादसा सोमवार सवेरे सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र में हुआ। रीको पुलिस इस हादसे की जांच पडताल कर रही है।

कागज की तरह फट गई कार की छत, तरबूज जैसे फटी खोपड़ी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 8 मई की सुबह चंद्रावती इलाके से होती हुई सवारियों से भरी गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ी में सवार लोग पाली जिले से होते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चंद्रावती कट के नजदीक एक ट्रेलर सामने से आ गया और उसने सवारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी की छत कागज की तरह फट गई और लटक गई। मौके पर ही तीन लोगों के सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। बाकि अन्य लोगों के भी सिर में ही गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया।

आसपास के लोग भी मदद को अपने वाहन ले आए

स्थानीय लोग भी अपने वाहन लेकर मौके पर आ गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे में मरने वाले अधिकतर लोग मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं। ट्रेलर चालक के भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, 3 ग्रामीणों की मौत-पायलट सुरक्षित

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun