
जयपुर. सोनिया गांधी आज सवेरे जयपुर पहुंची हैं और कुछ ही देर में वे राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली हैं। उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी जयपुर आई हैं। एयरपोर्ट पर उनको रिसीव करने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में कई दिग्गज नेता पहुंचे। उनको जयपुर के रामबाग होटल में ठहराया गया है।
सोनिया को लेकर अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात
एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी ऐसी नेता हैं जिन्होनें प्रधानमंत्री पद तक त्याग दिया था, वे देश के किसी भी राज्य से सांसद लड़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि जिस सीट पर सोनिया गांधी चुनी जा रही हैं उस सीट से पहले मनमोहन सिंह सांसद हैं। अब उनकी जगह सोनिया गांधी लेने वाली हैं।
पहली बार राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी
बता दें कि वर्तमान में सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। वह इससे पहले कई बार अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। लेकिन अब लोकसभा छोड़कर वो राज्यसभा जाएंगी। बता दें कि यह पहला मौका है जब सोनिया संसद के उच्च सदन में जाएंगी। कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी साल 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।