कौन है SSC CGL टॉपर मोहित चौधरी, 16 लाख स्टूडेंट में 1 नंबर पर आया...जिसने 3 साल से नहीं छुआ स्मार्ट फोन

राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले मोहित चोधरी ने SSC CGL 2022  भर्ती परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। मोहित ने एसएससी के एग्जाम में 16 लाख स्टूडेंट को पीछे छोड़ यह इतिहास रचा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 18, 2023 5:42 AM IST / Updated: May 18 2023, 11:18 AM IST

जोधपुर. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित सीजीएल एग्जाम में राजस्थान ने एक नया इतिहास रचा है। यहां के रहने वाले एक लड़के ने इस एग्जाम में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि इस पूरे एग्जाम में करीब 16 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन राजस्थान का रहने वाला अभ्यर्थी इस एग्जाम में पहले नंबर पर आया है। हम बात कर रहे हैं मोहित चौधरी की (ssc cgl topper mohit choudhary)।

तीन साल पहले ही मोहित चौधरी ने छोड़ दिया था स्मार्टफोन

मोहित चौधरी ने इस एग्जाम को पास करने के लिए पिछले 3 साल से स्मार्टफोन तक छोड़ दिया था। बस लगातार तैयारी में लगा रहा। और अब नतीजा निकला कि वह केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश का टॉपर बन चुका है।मोहित चौधरी की राजस्थान की अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके के रहने वाला है। जो अभी केवल 23 साल का है लेकिन आज का नाम पूरे देश में लिया जा रहा है।

मोहित ने ऐसे की थी एसएससी सीजीएल-2022 की तैयारी

एग्जाम पास करने के लिए उसने रोज 12 घंटे पढ़ाई की। इसके साथ ही वह यूपीएससी के एग्जाम के लिए भी तैयारी कर रहा था। अब अपनी सफलता का श्रेय अपने मेंटर टीचर गगन प्रताप को दिया है। मोहित का कहना है कि गगन का मैथ के सवालों को समझाने का तरीका बहुत आसान है। इससे न केवल सवाल जल्दी हल होते हैं बल्कि उन्हें आसानी से समझा भी जा सकता है। इसके अलावा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को भी दिया है।

खुद मोहित ने बताया तैयारी करने और कामयाबी का फार्मूला

मोहित का कहना है कि वर्तमान में स्मार्टफोन और लैपटॉप का अनावश्यक युवाओं के निर्माण के लिए एक तरीके की रुकावट है। इसीलिए मोहित ने 3 साल पहले स्मार्ट फोन यूज़ करना छोड़ दिया था। केवल एक कीपैड का मोबाइल रखना शुरू किया। और फि गणित,अंग्रेजी,रिजनिंग और जीके की तैयारी करना शुरू कर दी। पहली बार एसएससी सीजीएल ग्रुप बी की परीक्षा नए पैटर्न पर हुई। जिसमें करीब 16 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए। लेकिन प्री, मैन्स और अन्य सभी चरण पास करने के बाद मोहित पहले स्थान पर आया। मोहित बताते हैं कि उनके पिता जोधपुर में सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है।

Share this article
click me!