
जोधपुर. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित सीजीएल एग्जाम में राजस्थान ने एक नया इतिहास रचा है। यहां के रहने वाले एक लड़के ने इस एग्जाम में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि इस पूरे एग्जाम में करीब 16 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन राजस्थान का रहने वाला अभ्यर्थी इस एग्जाम में पहले नंबर पर आया है। हम बात कर रहे हैं मोहित चौधरी की (ssc cgl topper mohit choudhary)।
तीन साल पहले ही मोहित चौधरी ने छोड़ दिया था स्मार्टफोन
मोहित चौधरी ने इस एग्जाम को पास करने के लिए पिछले 3 साल से स्मार्टफोन तक छोड़ दिया था। बस लगातार तैयारी में लगा रहा। और अब नतीजा निकला कि वह केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश का टॉपर बन चुका है।मोहित चौधरी की राजस्थान की अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके के रहने वाला है। जो अभी केवल 23 साल का है लेकिन आज का नाम पूरे देश में लिया जा रहा है।
मोहित ने ऐसे की थी एसएससी सीजीएल-2022 की तैयारी
एग्जाम पास करने के लिए उसने रोज 12 घंटे पढ़ाई की। इसके साथ ही वह यूपीएससी के एग्जाम के लिए भी तैयारी कर रहा था। अब अपनी सफलता का श्रेय अपने मेंटर टीचर गगन प्रताप को दिया है। मोहित का कहना है कि गगन का मैथ के सवालों को समझाने का तरीका बहुत आसान है। इससे न केवल सवाल जल्दी हल होते हैं बल्कि उन्हें आसानी से समझा भी जा सकता है। इसके अलावा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को भी दिया है।
खुद मोहित ने बताया तैयारी करने और कामयाबी का फार्मूला
मोहित का कहना है कि वर्तमान में स्मार्टफोन और लैपटॉप का अनावश्यक युवाओं के निर्माण के लिए एक तरीके की रुकावट है। इसीलिए मोहित ने 3 साल पहले स्मार्ट फोन यूज़ करना छोड़ दिया था। केवल एक कीपैड का मोबाइल रखना शुरू किया। और फि गणित,अंग्रेजी,रिजनिंग और जीके की तैयारी करना शुरू कर दी। पहली बार एसएससी सीजीएल ग्रुप बी की परीक्षा नए पैटर्न पर हुई। जिसमें करीब 16 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए। लेकिन प्री, मैन्स और अन्य सभी चरण पास करने के बाद मोहित पहले स्थान पर आया। मोहित बताते हैं कि उनके पिता जोधपुर में सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।