राजस्थान के रेलवे स्टेशन पर खत्म हुई राकेश और काजल की लव स्टोरी, 2 दिन प्लेटफॉर्म पर इंतजार के बाद सब खत्म

Published : Mar 23, 2023, 12:47 PM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 12:50 PM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान के पाली जिले से एक लव स्टोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां लव मैरिज करने के बाद एक पत्नी अपने पति का रेलवे स्टेशन पर दो दिन से इंतजार करती रही। लेकिन वो नहीं लौटा, जबकि वो दो मिनट रुको बस आता हूं...कहकर निकला था।

पाली. खबर राजस्थान के पाली जिले से हैं। लव मैरिज करने वाले एक कपल का यह मामला है। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ सही चला, उसके बाद लड़का लापता हो गई और लड़की रेलवे स्टेशन पर अपने पति का इंतजार करती रही। बाद में रोती हुई थाने पहुंची और बोली मुझे कहा था कि दो मिनट रुको बस आता हूं और दो दिन से इंतजार कर रही हूं। पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

शादी के बाद राजस्थान छोड़कर गुजरात के सूरत को बनाया था आशियाना

दरअसल पाली जिले के ही मारवाज जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले काजल और राकेश की यह लव स्टोरी है। काजल और राकेश दोनो यहीं मिले थे और उसके बाद दोनो में प्रेम हो गया। उसके बाद पिछले साल मई में दोनो की शादी हो गई। शादी के बाद दोनो राकेश के घर गए तो परिवार ने उन्हें लताड़ दिया। उसके बाद दोनो गुजरात के सूरत चले गए। सूरत जाकर दोनो वहां काम करने लगे और अपना जीवन गुजारने लगे।

काजल ने दो दिन तक एक ही जगर पर राकेश का किया इंतजार...वो नहीं लौटा

लेकिन दो दिन पहले राकेश और काजल फिर से पाली जिले में अपने घर आए ताकि एक बार फिर से माता पिता को राजी किया जा सके। दो दिन पहले सूरत से पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। राकेश ने वहां पर काजल को छोड़ा और कहा कि मैं बाहर पार्किंग से बाइक लेकर आता हूं, किसी दोस्त से मंगाई है, वह इंतजार कर रहा हैं। काजल को कहा कि दो मिनट रुकना। काजल वहां दो दिन तक इंतजार करती रही, लेकिन पति वापस नहीं लौटा। आखिर उसने पुलिस को सूचना दी और अब केस दर्ज कराया है। पुलिस ने राकेश की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-3 साल की मासूम बेटी 4 दिन से पूछ रही एक ही सवाल? पापा कहां चले गए...कब आएंगे-गुड़ियां लाने का वादा किया था

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी