
बीकानेर. राजस्थान में भगवान के कई चमत्कारी मंदिर है। इन्हीं में से एक ग्रेजुएट हनुमान का मंदिर है। जो बीकानेर के पंचशती सर्किल के पास स्थित है। इस मंदिर का ग्रेजुएशन हनुमान मंदिर नाम पड़ने का एक कारण यह भी है कि यहां सबसे ज्यादा वह स्टूडेंट आते हैं जो ग्रेजुएशन करने वाले हो।
इस मंदिर को लेकर एक मान्यता यह भी है कि यदि स्टूडेंट अपना रोल नंबर गर्भगृह के पीछे स्थित दीवार पर लिख देते हैं और साथ में भगवान के लिए मैसेज भी लिख देते हैं तो स्टूडेंट की मनोकामना पूरी होती है। बताया जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने वाले कई स्टूडेंट IAS और IPS भी बन चुके हैं।
वैसे तो यह मंदिर करीब 50 साल पुराना है लेकिन पहले इसका नाम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर था लेकिन जैसे-जैसे यहां युवाओं की मनोकामना पूरी होती गई और मंदिर का प्रचार प्रसार होता रहा तो इस मंदिर का नाम ग्रेजुएट हनुमान मंदिर हो गया। केवल ग्रेजुएशन करने वाले ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट भी यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।
मंदिर के पुजारी कैलाश शर्मा बताते हैं कि नौकरी लगने के बाद भी भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी अगली मनोकामना भगवान के समक्ष रख देते हैं। कई ऐसे स्टूडेंट है जो बहुत कम समय में भी तैयारी करके अच्छी नौकरियां लग चुके हैं। मंदिर के ही भक्त ललित कुमार बताते हैं कि यहां पर आने वाले स्टूडेंट परीक्षा के पहले अपना रोल नंबर यहां पर लिख देते हैं। स्टूडेंट यहां पर खुद की सफलता के अलावा परिवार की सुख और समृद्धि के लिए भी कामना करते हैं। जब मनोकामना पूरी होती है तो सभी परिवार के साथ दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं।
यह भी पढ़ें-27 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी सामने आई यह शर्मनाक तस्वीर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।