राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में रोजाना नई-नई गिरफ्तारियां हो रही हैं। अब पुलिस ने 30 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
जयपुर. नकल करके पास होने वाले सब इंस्पेक्टर्स को राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कुछ देर पहले कोर्ट में पेश किया है । कोर्ट ने इन सभी सब इंस्पेक्टर्स को 12 दिन के डिमांड पर सौंप दिया है। राजस्थान में अब तक 30 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है । इनकी संख्या करीब 55 है । लेकिन इनमें से कुछ अभी फरार चल रहे हैं । उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। राजस्थान पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, कि इतने सारे सब इंस्पेक्टर को एक साथ गिरफ्तार किया गया है।
2021 सब इंस्पेक्टर भर्ती में खुला है नकल का खेल
दरअसल गहलोत सरकार के समय साल 2021 में सब इंस्पेक्टर के 850 पदों पर भारती की तैयारी हुई थी। इस भर्ती के दौरान पास होने वाले अभ्यर्थियों का वर्तमान में राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग सेशन चल रहा है । लेकिन इस ट्रेनिंग सेशन में राजस्थान पुलिस की एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने रेड की है । जानकारी में सामने आया कि करीब 100 सब इंस्पेक्टर्स ने लाखों रुपए में पेपर खरीद कर नकल करके यह परीक्षा पास की है । इनमें से कई को अभी तक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है । कई अन्य फरार चल रहे हैं ।
सबसे बड़ी बात यह है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का टॉपर ही नकल करके पास हुआ । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । उसका नाम नरेश खिलेरी है।
देखिए इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का वो वीडियो