
जयपुर. शादियों में हमें कई बार अलग-अलग तरह के गिफ्ट मिलते हैं। किसी की शादी में देने के लिए भी हम बेहतरीन गिफ्ट ढूंढते हैं।लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई गिफ्ट से किसी को कोई बेहतरीन आइडिया मिल जाए और उससे खुद का करोड़ों रुपए का बिजनेस शुरू कर ले। लेकिन राजस्थान के जयपुर की रहने वाली मेघा जैन ने ऐसे ही आईडिया से करोड़ों रुपए का बिजनेस आज खड़ा कर लिया है।
आज इनका ब्रांड केनी डिलाइट्स हेल्दी सुपरफूड और नट्स अपनी अलग ही पहचान बन चुका है। जब इनकी शादी थी। तभी यह किसी ऐसे गिफ्ट की तलाश में थी कि जो मेहमानों के लिए बिल्कुल खास हो। इसी दौरान उनकी नजर डिहाइड्रेटेड फ्रूट्स पर पड़ी। लेकिन इन फ्रूट्स के महंगे दामों ने मेघा को दंग करके रख दिया। इस दिन के बाद से ही मेघा ने सोच लिया था कि इसी फील्ड में क्यों न कदम रखा जाए।
मेघा ने पहले छोटे स्तर पर काम शुरू किया। थाईलैंड सहित अलग-अलग कंट्री से फ्रूट्स मंगाकर नींव रखी और फिर अपने प्रॉडक्ट्स में चिया सीड्स,गोजी बैरीज जैसे हेल्दी सुपर फूड शामिल कर लिए।इसके बाद इन्होंने अन्य देशों और राज्यों से अलग-अलग फ्रूट मंगाकर उनकी सप्लाई करना शुरू कर दिया। जब कोरोना महामारी आई तो लोग अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर थे। कोरोना के दौरान उनके प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा रही।
मेघा अब 2025 में एक हाईटेक फैक्ट्री खोलने की तैयारी कर रही है। जिसमें बड़ा कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट सहित अन्य प्रोडक्शन सेटअप शामिल हो। जिससे कि मेघा बड़े स्तर पर अपने बिजनेस को फैला सके। मेघा का कहना है की सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि यह भी दिखती है कि बड़े सपने और सही दिशा में प्रयास कैसे हमारे किसी भी काम को असंभव से संभव कर देते हैं।
यह भी पढ़ें-मामा ने भांजी की शादी में दिया 2 करोड़ का गिफ्ट, 250 कार लेकर आए थे वो लोग...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।