कौन है यह लड़की जिसे मिला 51 लाख का पैकेज, क्या पढ़ाई की जो पूरी होने से पहले मिल गई JOB

Published : Sep 20, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 01:49 PM IST
Girl got a big private job

सार

शहर  से लेकर गांव तक हर युवा वेरोजगार है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली एक ऐसी लड़की है, जिसे पढ़ाई पूरी होने से पहले ही पूरे 51 लाख रुपए सालाना पैकेज मिला है। आइए जानते हैं यह  छात्रा कौन है और कोर्स कर रही है।

जोधपुर. ये है खुशी राजपुरोहित....जोधपुर की रहने वाली है। जैसा नाम वैसा ही काम.....। खुशी को हाल ही में एक कंपनी ने 51 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर अप्वाइंट किया है यानि हर महीने चार लाख रुपए से भी ज्यादा सैलरी दी जानी है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करेंगी। कंपनी में काम करने के लिए खुशी को हैदराबाद जाना होगा। इसकी जानकारी हाल ही में जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शेयर की है।

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है छात्रा

दरअसल जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली खुशी बीई की छाात्रा है। वह कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय से ही प्लेसमेंट किए गए थे और इनमें खुशी को जैकपॉट लगा है। अब फाइनल एक्जाम पूरे करने के बाद खुशी को हैदराबाद जाकर कंपनी का काम देखना होगा। उन्हें हैदराबाद में स्थित माइक्रो साफ्ट इंडिया के ऑफिस में काम मिला है।

इस कॉलेज में हर स्टूडेंट को मिलता है जॉब

खुशी से पहले इसी कॉलेज के एक छात्र को करीब 18 लाख रुपए के पैकेज पर जॉब मिल चुकी है। कॉलेज की प्लेसमेंट काम काम देखने वो मैनेजमेंट ने बताया कि बड़ी संख्या में कंपनियां बच्चों को हायर करने के लिए आती हैं और उन्हें अपनी पसंद के काम मिल जाते हैं। खुशी को पढ़ाई के दौरान ही सबसे बड़ा पैकेज मिला है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान से बड़ी खबर: देवी माता के मंदिर में तीन पुजारियों को काट डाला...हर तरफ खून ही खून

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची