कौन है यह लड़की जिसे मिला 51 लाख का पैकेज, क्या पढ़ाई की जो पूरी होने से पहले मिल गई JOB

शहर  से लेकर गांव तक हर युवा वेरोजगार है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली एक ऐसी लड़की है, जिसे पढ़ाई पूरी होने से पहले ही पूरे 51 लाख रुपए सालाना पैकेज मिला है। आइए जानते हैं यह  छात्रा कौन है और कोर्स कर रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 20, 2023 5:38 AM IST / Updated: Sep 20 2023, 01:49 PM IST

जोधपुर. ये है खुशी राजपुरोहित....जोधपुर की रहने वाली है। जैसा नाम वैसा ही काम.....। खुशी को हाल ही में एक कंपनी ने 51 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर अप्वाइंट किया है यानि हर महीने चार लाख रुपए से भी ज्यादा सैलरी दी जानी है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करेंगी। कंपनी में काम करने के लिए खुशी को हैदराबाद जाना होगा। इसकी जानकारी हाल ही में जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शेयर की है।

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है छात्रा

Latest Videos

दरअसल जोधपुर के एमबीएस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली खुशी बीई की छाात्रा है। वह कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल इयर में पढ़ रही है। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय से ही प्लेसमेंट किए गए थे और इनमें खुशी को जैकपॉट लगा है। अब फाइनल एक्जाम पूरे करने के बाद खुशी को हैदराबाद जाकर कंपनी का काम देखना होगा। उन्हें हैदराबाद में स्थित माइक्रो साफ्ट इंडिया के ऑफिस में काम मिला है।

इस कॉलेज में हर स्टूडेंट को मिलता है जॉब

खुशी से पहले इसी कॉलेज के एक छात्र को करीब 18 लाख रुपए के पैकेज पर जॉब मिल चुकी है। कॉलेज की प्लेसमेंट काम काम देखने वो मैनेजमेंट ने बताया कि बड़ी संख्या में कंपनियां बच्चों को हायर करने के लिए आती हैं और उन्हें अपनी पसंद के काम मिल जाते हैं। खुशी को पढ़ाई के दौरान ही सबसे बड़ा पैकेज मिला है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान से बड़ी खबर: देवी माता के मंदिर में तीन पुजारियों को काट डाला...हर तरफ खून ही खून

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi