Big News: गोगामेड़ी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, जांच कर रहा है एक खतरनाक IPS

Published : Dec 09, 2023, 05:39 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 06:42 PM IST
Sukhdev Singh Gogamedi murder case

सार

जयपुर के राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने गोगामेड़ी को गोली मारने वालों को जयपुर से बाहर निकाला था।

जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को 72 घंटे में पकड़ने का वादा करने वाली पुलिस फेल होती नजर आ रही है । जयपुर पुलिस के कमिश्नर बीजू जार्ज ने आरोपियों को 72 घंटे में पकड़ने के लिए परिवार के सामने दावा किया था, लेकिन 72 घंटे के दौरान पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस को सिर्फ एक व्यक्ति मिला है जिस पर आरोप है कि उसने दोनों शूटर को जयपुर के बाहर तक ड्रॉप किया था। यह आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और नितिन फौजी के गांव का बताया जा रहा है । उससे पूछताछ की जा रही है । उसने सिर्फ इतना बताया है कि दोनों शूटर को उसने हत्या के बाद जयपुर से बाहर निकलने में मदद की थी।

लोग कर रहे एनकाउंटर की डिमांड

उधर राजपूत समाज और सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार वाले पहले ही पुलिस को चुनौती दे चुके हैं कि अगर 72 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा या उनका एनकाउंटर नहीं किया तो रविवार से फिर समाज के लोग धरने प्रदर्शन की तैयारी करेंगे। ‌उसके बाद जो भी कुछ होगा इसकी जिम्मेदारी जयपुर पुलिस की होगी।

खतरनाक आईपीएस हत्यारों को खोज रहा

उल्लेखनीय है कि इस मामले में जयपुर पुलिस ने अलग से जांच पड़ताल की है । इसके अलावा एक SIT का गठन किया गया है। यह स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, आईपीएस दिनेश एम एन के नेतृत्व में काम कर रही है । दिनेश वही आईपीएस है जिन्होंने राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था। दिनेश एम एन के साथ वही टीम काम कर रही है जो आनंदपाल के एनकाउंटर में शामिल थी।

घर में घुसकर गोगामेड़ी को भून डाला था

दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाले श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर नो गोलियां मार के हत्या कर दी गई थी। सुखदेव सिंह के अलावा नवीन नाम के एक युवक को भी सात गोलियां मारी गई थी। दोनों की मौत के बाद 6 दिसंबर को पूरा राजस्थान बंद कर दिया गया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी