Big News: गोगामेड़ी हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, जांच कर रहा है एक खतरनाक IPS

जयपुर के राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने गोगामेड़ी को गोली मारने वालों को जयपुर से बाहर निकाला था।

जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को 72 घंटे में पकड़ने का वादा करने वाली पुलिस फेल होती नजर आ रही है । जयपुर पुलिस के कमिश्नर बीजू जार्ज ने आरोपियों को 72 घंटे में पकड़ने के लिए परिवार के सामने दावा किया था, लेकिन 72 घंटे के दौरान पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस को सिर्फ एक व्यक्ति मिला है जिस पर आरोप है कि उसने दोनों शूटर को जयपुर के बाहर तक ड्रॉप किया था। यह आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और नितिन फौजी के गांव का बताया जा रहा है । उससे पूछताछ की जा रही है । उसने सिर्फ इतना बताया है कि दोनों शूटर को उसने हत्या के बाद जयपुर से बाहर निकलने में मदद की थी।

लोग कर रहे एनकाउंटर की डिमांड

Latest Videos

उधर राजपूत समाज और सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार वाले पहले ही पुलिस को चुनौती दे चुके हैं कि अगर 72 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा या उनका एनकाउंटर नहीं किया तो रविवार से फिर समाज के लोग धरने प्रदर्शन की तैयारी करेंगे। ‌उसके बाद जो भी कुछ होगा इसकी जिम्मेदारी जयपुर पुलिस की होगी।

खतरनाक आईपीएस हत्यारों को खोज रहा

उल्लेखनीय है कि इस मामले में जयपुर पुलिस ने अलग से जांच पड़ताल की है । इसके अलावा एक SIT का गठन किया गया है। यह स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम, आईपीएस दिनेश एम एन के नेतृत्व में काम कर रही है । दिनेश वही आईपीएस है जिन्होंने राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था। दिनेश एम एन के साथ वही टीम काम कर रही है जो आनंदपाल के एनकाउंटर में शामिल थी।

घर में घुसकर गोगामेड़ी को भून डाला था

दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाले श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर नो गोलियां मार के हत्या कर दी गई थी। सुखदेव सिंह के अलावा नवीन नाम के एक युवक को भी सात गोलियां मारी गई थी। दोनों की मौत के बाद 6 दिसंबर को पूरा राजस्थान बंद कर दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |