सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी का नाम

Published : Dec 07, 2023, 10:45 AM ISTUpdated : Dec 07, 2023, 10:49 AM IST
Sukhdev Singh Gogamedi

सार

 करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक का नाम भी शामिल है।

जयपुर. करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर मंगलवार को उनसे मिलने के बहाने आए हथियारों से लैस बदमाशों ने कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान तो कर ली है। लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में सुखेदव सिंह की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी का नाम भी शामिल है। आईये जानते हैं आखिर इन लोगों का नाम क्यों शामिल किया गया है।

एफआईआर में डीजीपी और अशोक गहलोत का नाम

सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। इस एफआईआर में ये शिकायत की गई है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गेहलोत व पुलिस महानिदेशक को लिखित में अवगत कराने के साथ ही सुरक्षा की मांग की गई थी। लेकिन उनके पति को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। इसी कारण उनकी हत्या हुई है।

एफआईआर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इसी साल 14 फरवरी को राजस्थान के डीजीपी को एक पत्र लिखकर बताया था कि सुखदेव सिंह के मर्डर की साजिश चल रही है। लेकिन इतनी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।

हत्या में विदेशी गैंगस्टरों के नाम शामिल

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई, संपत नेहरा, आतंकी रोहित गोदरा का नाम सामने आ रहा है। शीला शेखावत ने इस मामले में एफआईआर में बताया कि इस हत्या में विदेश में छुपकर बैठे आंतकियों का हाथ है।​ इन पर बड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी