करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक का नाम भी शामिल है।
जयपुर. करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर मंगलवार को उनसे मिलने के बहाने आए हथियारों से लैस बदमाशों ने कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान तो कर ली है। लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में सुखेदव सिंह की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी का नाम भी शामिल है। आईये जानते हैं आखिर इन लोगों का नाम क्यों शामिल किया गया है।
एफआईआर में डीजीपी और अशोक गहलोत का नाम
सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। इस एफआईआर में ये शिकायत की गई है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गेहलोत व पुलिस महानिदेशक को लिखित में अवगत कराने के साथ ही सुरक्षा की मांग की गई थी। लेकिन उनके पति को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। इसी कारण उनकी हत्या हुई है।
एफआईआर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इसी साल 14 फरवरी को राजस्थान के डीजीपी को एक पत्र लिखकर बताया था कि सुखदेव सिंह के मर्डर की साजिश चल रही है। लेकिन इतनी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
हत्या में विदेशी गैंगस्टरों के नाम शामिल
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई, संपत नेहरा, आतंकी रोहित गोदरा का नाम सामने आ रहा है। शीला शेखावत ने इस मामले में एफआईआर में बताया कि इस हत्या में विदेश में छुपकर बैठे आंतकियों का हाथ है। इन पर बड़ी कार्रवाई होना चाहिए।