न्यू ईयर पर हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली-मुंबई समेत इन 7 एयरपोर्ट पर खतरा

न्यू ईयर की तैयारियों के बीच देश के 7 चर्चित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसमें जयपुर के अलावा दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 28, 2023 3:45 AM IST / Updated: Dec 28 2023, 10:21 AM IST

जयपुर. न्यू ईयर की उड़ानों के बीच जयपुर समेत सात एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं। हर उड़ान की जांच की जा रही है और पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही यात्रियों को जाने दिया जा रहा है। इस मेल में जयपुर समेत अन्य कई राज्यों के एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई है।

दिल्ली-मुंबई, चंडीगढ़-चेन्नई समते जयपुर-अहमदाबाद एयरपोर्ट निशाने पर

Latest Videos

दरअसल जयपुर के अलावा दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट को भी धमकी मिली है। एयरपोर्ट डायरेटक्र की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर यह मेल मिला है कल रात में। इस मेल के बाद से अब हड़कंप मचा हुआ है। जयपुर में एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक और टीम को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस अलग से सर्च कर रही है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इन दिनों दिल्ली में कोहरा होने के कारण अधिकतर फ्लाईट्स दिल्ली से जयपुर डायवर्ट की जा रही है। पहले ही एयरपोर्ट पर ज्यादा प्रेशर है और उपर से इस मेल ने सभी की नींद छीन रखी है। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने इस बारे में जयपुर एयरपोर्ट पुलिस थाने में लिखित में शिकायत दे दी है।

प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

इसी तरह से पांच दिन पहले भी एक घटना सामने आई थी। राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाली अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए यूपी में रहने वाले उसके प्रेमी ने उसके नंबर को हैक किया और जयपुर, अयोध्या समेत कई एयरपोर्ट को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी दी। लेकिन जांच में उसे पकड़ लिया गया। बाद में उसने जहर भी खा लिया था। उसे अस्पताल में अलग से भर्ती कराना पड़ा था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?