राजस्थान के स्कूलों में मची भगदड़, भवन और 8000 बच्चों को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान के जयपुर के समीप स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल खाली कराए जा रहे हैं। पैरेंट्स भी बच्चों को अपने घर ले जाने के लिए स्कूल पहुंच गए हैं।

subodh kumar | Published : May 13, 2024 4:24 AM IST / Updated: May 13 2024, 11:13 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करीब 20 किलोमीटर इलाके में 6 बड़े नामी स्कूल के भवन और बच्चों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है । यह धमकी आज जयपुर बम धमाकों की बरसी के दिन दी गई है । इस धमकी के बाद पुलिस फोर्स एक्टिव हो गई है । प्रशासनिक अमला काम में लग गया है। स्पेशल फोर्स को मौके पर बुला लिया गया है । पैनिक न फैले इसलिए बच्चों को फिलहाल कक्षाओं में रखा गया है और उनके परिवार के लोगों को स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही है। यह स्कूल जयपुर के करीब 20 किलोमीटर के रेडियस में स्थित है और सभी बेहद नामचिन विद्यालय हैं।

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को धमकी

Latest Videos

सबसे बड़ी बात यह है कि यह धमकी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के अलग-अलग ब्रांच को दी गई है। इनमें विद्याधर नगर , तिलक नगर, मोती डूंगरी रोड , बगरू , मानक चौक और निवारू रोड ब्रांच शामिल है । इन स्कूलों के मैनेजमेंट को आज सवेरे मेल पर बम से उड़ने की धमकी दी गई थी । उसके बाद इन स्कूलों के बाहर पुलिस एक्टिव हो गई है।

बम निरोधक दस्ते अलग-अलग जगह कर रहे सर्च

सभी 6 स्कूल में बम निरोधक दस्ते अलग-अलग जगह पर सर्च कर रहे हैं और बम को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह दिल्ली की तरह एक झूठी धमकी हो सकती है लेकिन मामला बच्चों से जुड़ा हुआ है इसलिए किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

विद्या आश्रम स्कूल, ओटीएस चौराहा

सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड

महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर

एमजीपीएस, विद्याधर नगर

मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर

वॉरेन एकेडमी, महेश नगर

संस्कार स्कूल, वैशाली नगर

जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर

द पैलेस स्कूल, मानक चौक

माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, तिलक नगर

 

स्कूलों में करीब 8000 से ज्यादा बच्चे 

उधर सोशल मीडिया पर इन खबरों के आने के बाद बच्चों के परिजन स्कूल के बाहर जमा हो गए हैं । वह अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन स्कूल संचालक और लोकल पुलिस उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है। जिससे असंतोष फैल रहा है । इन 6 नामी एमपीएस स्कूलों में करीब 8000 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं और इसके अलावा 500 से ज्यादा स्टाफ और टीचर्स शामिल है।

जयपुर में कई श्रद्धांजलि सभा

उल्लेखनीय है 13 मई 2008 को शाम 7 बजे से लेकर 7.30 बजे के बीच में जयपुर में आठ बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 300 लोग घायल हो गए थे। उनमें से कइयों के शरीर में आज भी बम से निकले हुए छर्रे धंसे हुए हैं। बम धमाके की बरसी में आज जयपुर में कई श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी