राजस्थान में जानलेवा हुई गर्मी, लू से तीन और की मौत, अस्पतालों में बेड खाली नहीं

राजस्थान में हीट वेव से तीन और लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में लू और गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। यहां गर्मी के कारण हालात जानलेवा हो रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में गर्मी अपनी चरम पर है। दिन की चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों का हलख तक सूख जा रहा है। गर्मी में दिन में घरों से निकलने वालों के लिए इन गर्म हवाओं से बचना बड़ी चुनौती बन गई है। हालात ये हैं कि दोपहर में सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। प्रदेश में हीट वेव्स के चलती तीन और मौतें हो गई हैं जबकि अस्पतालों में करीब 4 हजार मरीज भर्ती हैं। 

हीट वेव से अस्पताल में नवजात की भी मौत
राजस्थान में बीते मंगलवार को हीट वेव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक मरने वाले तीन व्यक्ति आगरा और दिल्ली के रहने वाले थे। वहीं दूसरी और गर्मी के कारण झालावाड़ जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती दो नवजात शिशुओं की मंगलवार को मौत हो गई। बच्चों की मौत को लेकर परिजन अस्पताल प्रशासन के मिस मैनेजमेंट पर दोष मढ़ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पालत की ओर से वार्ड में भीषण गर्मी में भी मरीजों और बच्चों के लिए कूलर तक की व्यवस्थान तक नहीं थी जिस कारण गर्मी से बच्चों की हालत बिगड़ गई।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान मे गर्मी से 2 भाईयों की मौत, शरीर पर बर्फ रगड़ते निकले प्राण

गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा
गर्मी के कारण हालात इन दिनों बेकाबू होते जा रहे हैं। राजस्थान में दिन का पारा 48 डिग्री के पार जा रहा है। जबकि बार्डर से सटे जिलों में तो हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए हैं। हालात ये हैं कि गर्मी में सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है। बाजारों में भी रौनक नहीं है क्योंकि इस भीषण गर्मी में कोई खरीदारी के लिए घरों से निकल ही नहीं रहा है।

डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टर इस गर्मी में सलाह दे रहे हैं कि जब तक बहुत जरूरी काम न हो घरों से न निकलें। इसके अलावा नौकरी पेशा लोग घर से खाली पेट कभी न निकलें। इससे तबीयत बिगड़ने का खतरा रहता है। घरों से पानी पीकर निकलें और वॉटर बोतल भी साथ रखें। कुछ देर पर पानी जरूर पीते रहें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts