एक टाइगर ने दो राज्यों में मचाया हड़कंप: रणथंबोर नेशनल पार्क से लेकर कूनो के जंगल में जारी हुआ अलर्ट

Published : May 03, 2023, 12:15 PM IST
Ranthambore National Park

सार

एक बाघ ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के वन विभाग में हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। दरअसल, रणथंबोर नेशनल पार्क से भागा एक बाघ श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंच गया है।

जैसलमेर. बीते दिनों आपने यह खबर तो जरूर सुनी होगी कि नामीबिया से आए चीते कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क की तरफ से चरण करने लगे हैं। लेकिन अब राजस्थान के नेशनल पार्क के बाघ को मध्य प्रदेश का घना कूनो जंगल रास आ रहा है। रणथंबोर नेशनल पार्क से भटका हुआ एक बाघ T 136 कूनो की तरफ पहुंच चुका है। अधिकारी इसका दावा कर रहे हैं।

रणथंबोर नेशनल पार्क से भागे बाघ ने पार किया चंबल का जंगल

आपको बता दें कि रणथंबोर नेशनल पार्क का T 136 कई दिनों से राजस्थान के धौलपुर जिले के जंगलों में वितरण कर रहा था। यहां से यह है मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में भी पहुंच गया। लेकिन बाद में वापस लौट आया था। इसके बाद यह रणथंबोर भी पहुंचा लेकिन यह चंबल के जंगल को पार करके मध्य प्रदेश के श्योपुर तक पहुंच चुका है।

जंगल को पार कर पहुंचा कूनो नेशनल पार्क

इस बारे में राजस्थान के धौलपुर जिले के डीएफओ किशोर गुप्ता का कहना है कि रणथंबोर से निकला बाघ कई दिनों तक धौलपुर क्षेत्र में था, लेकिन अब वह यहां से काफी आगे निकल चुका है। कुछ इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि वह कूनो के नेशनल पार्क की तरफ गया होगा।

कूनों पार्क के डीएफओ ने दी अहम जानकारी

हालांकि अभी इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश का कहना है कि अभी तक इलाके में बाघ का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया है लेकिन राजस्थान से इसकी सूचना मिली है। फरवरी में नेशनल पार्क में बाघ के फुटमार्क भी मिले थे। वही आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब रणथंबोर का कोई बाघ कूनो की तरफ गया हो। इसके पहले भी T 38 रणथंबोर से कूनो की तरफ गया। जहां वह कई सालों तक विचरण करता रहा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट