तिरूपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री ने ट्रेन के शौचालय में सिगरेट जला दी जिससे फायर अलार्म बज उठा और ऑटोमेटिकली आग बुझाने वाले यंत्र से धुंआ निकलने लगा जिससे यात्री घबरा गए। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन दोबारा रवाना की गई।
राजस्थान। तिरूपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में बुधवार शाम को एक यात्री के शौचालय में सिगरेट जलाने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के शौचालय में सिगरेट जलाते ही अलार्म बजने लगा जिससे यात्री भी परेशान हो गए। इस कारण गलत फायर अलार्म बजने के साथ धुंआ बुझाने वाला यंत्रा भी चालू हो गया। ट्रेन में धुंआ होने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इससे ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह घटना गुडूर से गुजरने के बाद वंदे भारत के कोच सी-13 में हुई।
इमरजेंसी फोन कनेक्शन से दी गार्ड को सूचना
ट्रेन में फेक फायर अलार्म अचानक बजने के बाद, एयरोसोल अग्निशामक यंत्र से आटोमेटिकली आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं निकलना शुरू हो गया जिससे यात्री घबरा गए। फिर उन्होंने कोच के अंदर एक आपातकालीन फोन कनेक्शन के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को सूचना दी जिसके बाद ट्रेन शाम 5 बजे के आसपास मनुबोलू में रुकी।ॉ
ये भी पढ़ें. भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत पर आगरा में पथराव, कई राज्यों में हो चुकी हैं घटनाएं
हिरासत में लिया गया सिगरेट जलाने वाला यात्री
सूचना पर रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ कोच में पहुंची और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को बचाने के लिए शौचालय की खिड़की तोड़ी। अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रेलवे अधिनियम के अनुसार उचित कार्रवाई के लिए उसे नेल्लोर में हिरासत में लिया, जबकि ट्रेन को स्थिति सामान्य होने पर रवाना कर दिया गया।
ये भी पढ़ें. जब 'वंदे भारत ट्रेन' के पराठे से निकला मरा कॉकरोच, इस यात्री ने फिर क्या किया, वैसा आप भी कर सकते हैं
केरल और तमिलनाडु को जल्द मिलेगी ‘वंदे भारत’
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में भी गाजियाबाद-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। पिछले कुछ हफ्तों में तमिलनाडु और केरल में भी वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की गई है। तमिलनाडु को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की संभावना है। भारत की 26वीं वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच चल सकती है। केरल भाजपा नेता सुरेंद्रन ने जुलाई में कहा था कि राज्य को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी जो उत्तरी कासरगोड से दक्षिणी तिरुवनंतपुरम तक चलेगी।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कही ये बात
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों के बीच हाई-स्पीड ट्रेनों की बढ़ती लोकप्रियता और उसके परफेक्शन को देखते हुए अप्रैल-जून की बीच वंदे भारत ट्रेनों का प्रयोग 99.60% तक पहुंच गया है।