दो सगी बहनों को लिफ्ट लेना पड़ा भारी: कुछ दूर चलते ही दोनों की दर्दनाक मौत, पलभर में दुनिया ही उजड़ गई

 

राजस्थान के टोंक जिले से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां लिफ्ट लेकर एक टैंकर पर सवार होकर घर जा रही थीं। लेकिन यही टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और दोनों युवतियों की मौत हो गई।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 8, 2023 7:50 AM IST

टोंक (राजस्थान). आमतौर पर तो हमने यही सुना है कि लिफ्ट लोग इसलिए काम में लेते हैं ताकि वह अपने गंतव्य या फिर मंजिल तक पहुंच जाए लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यही लिफ्ट किसी की मौत का कारण बन सकती है। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। जहां दो सगी बहनों को लिफ्ट लेना इतना महंगा पड़ गया कि अब दोनों इस दुनिया में रही ही नहीं है। हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली इलाके का है।

परिवार में शोक मना कर लौट रही थी

Latest Videos

दरअसल यहां के रामथला गांव की रहने वाली दो सगी बहन अनु और मधु गांव में अपने दादा की मौत होने के बाद बाहरवे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। फ्री होने के बाद दोनों अपने ससुराल जाने के लिए गांव की मुख्य सड़क पर आ गई। इसी दौरान बूंदी निवासी रामप्रताप वहां से अपना दूध का टैंकर लेकर गुजर रहा था। मधु और अनु ने लिफ्ट लेने के लिए उसे रुकवाया। ऐसे में रामप्रताप ने अपने टैंकर को रोक लिया।

धमाके के साथ खाई में जा गिरा टैंकर

लेकिन वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर चलने के बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया। जो एक खाई में जा गिरा। एक तेज धमाका हुआ जब आसपास के लोगों ने खाई की तरफ जाकर देखा तो वह टैंकर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

ससुराल और मायके में मौत से मचा कोहराम

हालांकि गनीमत रही कि दोनों बहनों के बेटे बेटियां भी है। जो अपनी मां के साथ नहीं आए थे। घटना के बाद अब दोनों बहनों के पीहर और ससुराल में कोहराम मचा है। छोटे-छोटे बच्चों के लिए पूरा जीवन काटना मुश्किल हो रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |