राजस्थान के टोंक जिले से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां लिफ्ट लेकर एक टैंकर पर सवार होकर घर जा रही थीं। लेकिन यही टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और दोनों युवतियों की मौत हो गई।
टोंक (राजस्थान). आमतौर पर तो हमने यही सुना है कि लिफ्ट लोग इसलिए काम में लेते हैं ताकि वह अपने गंतव्य या फिर मंजिल तक पहुंच जाए लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यही लिफ्ट किसी की मौत का कारण बन सकती है। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। जहां दो सगी बहनों को लिफ्ट लेना इतना महंगा पड़ गया कि अब दोनों इस दुनिया में रही ही नहीं है। हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली इलाके का है।
परिवार में शोक मना कर लौट रही थी
दरअसल यहां के रामथला गांव की रहने वाली दो सगी बहन अनु और मधु गांव में अपने दादा की मौत होने के बाद बाहरवे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। फ्री होने के बाद दोनों अपने ससुराल जाने के लिए गांव की मुख्य सड़क पर आ गई। इसी दौरान बूंदी निवासी रामप्रताप वहां से अपना दूध का टैंकर लेकर गुजर रहा था। मधु और अनु ने लिफ्ट लेने के लिए उसे रुकवाया। ऐसे में रामप्रताप ने अपने टैंकर को रोक लिया।
धमाके के साथ खाई में जा गिरा टैंकर
लेकिन वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर चलने के बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया। जो एक खाई में जा गिरा। एक तेज धमाका हुआ जब आसपास के लोगों ने खाई की तरफ जाकर देखा तो वह टैंकर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।
ससुराल और मायके में मौत से मचा कोहराम
हालांकि गनीमत रही कि दोनों बहनों के बेटे बेटियां भी है। जो अपनी मां के साथ नहीं आए थे। घटना के बाद अब दोनों बहनों के पीहर और ससुराल में कोहराम मचा है। छोटे-छोटे बच्चों के लिए पूरा जीवन काटना मुश्किल हो रहा है।