दो सगी बहनों को लिफ्ट लेना पड़ा भारी: कुछ दूर चलते ही दोनों की दर्दनाक मौत, पलभर में दुनिया ही उजड़ गई

Published : May 08, 2023, 01:20 PM IST
shocking crime stories

सार

 राजस्थान के टोंक जिले से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां लिफ्ट लेकर एक टैंकर पर सवार होकर घर जा रही थीं। लेकिन यही टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और दोनों युवतियों की मौत हो गई। 

टोंक (राजस्थान). आमतौर पर तो हमने यही सुना है कि लिफ्ट लोग इसलिए काम में लेते हैं ताकि वह अपने गंतव्य या फिर मंजिल तक पहुंच जाए लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यही लिफ्ट किसी की मौत का कारण बन सकती है। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। जहां दो सगी बहनों को लिफ्ट लेना इतना महंगा पड़ गया कि अब दोनों इस दुनिया में रही ही नहीं है। हादसा राजस्थान के टोंक जिले के देवली इलाके का है।

परिवार में शोक मना कर लौट रही थी

दरअसल यहां के रामथला गांव की रहने वाली दो सगी बहन अनु और मधु गांव में अपने दादा की मौत होने के बाद बाहरवे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। फ्री होने के बाद दोनों अपने ससुराल जाने के लिए गांव की मुख्य सड़क पर आ गई। इसी दौरान बूंदी निवासी रामप्रताप वहां से अपना दूध का टैंकर लेकर गुजर रहा था। मधु और अनु ने लिफ्ट लेने के लिए उसे रुकवाया। ऐसे में रामप्रताप ने अपने टैंकर को रोक लिया।

धमाके के साथ खाई में जा गिरा टैंकर

लेकिन वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर चलने के बाद टैंकर अनियंत्रित हो गया। जो एक खाई में जा गिरा। एक तेज धमाका हुआ जब आसपास के लोगों ने खाई की तरफ जाकर देखा तो वह टैंकर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

ससुराल और मायके में मौत से मचा कोहराम

हालांकि गनीमत रही कि दोनों बहनों के बेटे बेटियां भी है। जो अपनी मां के साथ नहीं आए थे। घटना के बाद अब दोनों बहनों के पीहर और ससुराल में कोहराम मचा है। छोटे-छोटे बच्चों के लिए पूरा जीवन काटना मुश्किल हो रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट