राजस्थान में जानलेवा हुई गर्मी: सिर्फ एक दिन में हुईं 12 लोगों की मौत...मचा हाहाकार

साल 2024 की गर्मी मई के महीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजस्थान में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि अब यहां लोगों की मौतें होने लगी हैं। सिर्फ एक दिन के अंदर प्रदेश में 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कई तो बीमार हालत में सीरियस बने हैं।

जयपुर. राजस्थान में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालत यह है कि राजस्थान से लगने वाले पाकिस्तान बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री पार कर चुका है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। गर्मी के चलते अब राजस्थान में मौत होने का सिलसिला भी जारी हो चुका है। पिछले 24 घंटे में यहां गर्मी के चलते करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे बिजली लोड के चलते अब ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी घटनाएं हो रही है। इसलिए ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं।

जालौर में एक दिन में गई 4 लोगों की जान

Latest Videos

राजस्थान के जालौर जिले में सूरजदान, सोनाराम, कमला देवी और पोपटराम की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। इसके अलावा बालोतरा रिफाइनरी में दो मजदूर हीरसिंह और मूलाराम की मौत हो गई।

भीलवाड़ा-बीकानेर में भी गई जान

बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में एक सैनिक संदीप की मौत हो गई इसके अलावा भीलवाड़ा और जोधपुर में भी एक मौत होना सामने आया है। राजधानी जयपुर जैसे शहरों में ही दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हो रही है।

मौसम विभाग ने कई जिलों को किया रेड अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में राहत मिलने वाली नहीं है। प्रदेश में इस पूरे महीने हीटवेव जारी रहेगी। ऐसे में तेज गर्मी का असर रहने के साथ ही तापमान भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में तो रेड अलर्ट  जारी कर दिया है। वहीं लोगों को कहा गया है कि रेगिस्तान वाले इलाके खासकर पाक सीमा से लगने वाले जिलों में तापमान 50 डिग्री के आसपास हो सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी