2 लड़कियों ने मनाई सुहागरात: अगले ही दिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था...

झालावाड़ में दो सहेलियों ने भावुक होकर शादी कर ली, लेकिन तीन दिन बाद ही रिश्ता टूट गया। अब दोनों अलग रहकर सामान्य जीवन जीने का फैसला किया है।

झालावाड़. झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां दो युवतियों ने भावनात्मक क्षणों में एक-दूसरे से शादी कर ली। लेकिन, तीन दिन के भीतर ही यह रिश्ता खत्म हो गया। सोनम माली और रीना शर्मा, जो एक-दूसरे की गहरी दोस्त थीं, ने साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी तो कर ली, पर अब उन्होंने सामान्य जीवन जीने का फैसला लिया है।

रीना और सोनम ने कोर्ट में की थी शादी

सोमवार को भवानीमंडी निवासी सोनम माली और भैंसोदामंडी की रीना शर्मा ने अदालत परिसर में वकील के सामने शादी की। रीना के घरवालों से झगड़े के बाद, उसे घर से निकाल दिया गया था। उसने मदद के लिए सोनम को संपर्क किया। रीना ने अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि वह अब सोनम के साथ रहना चाहती है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपनी जान दे देगी।

Latest Videos

सोनम बनी थी दूल्हा तो रीना बनी दुल्हन

सोनम ने यह मामला अपने माता-पिता को बताया, और उनकी सहमति के बाद दोनों ने अदालत में जाकर शादी कर ली। शादी के दौरान सोनम ने दूल्हे की भूमिका निभाई, और दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। सोमवार रात ही रीना के मामा उसे अपने साथ घर ले गए। इसके बाद सोनम ने भी इस रिश्ते को समाप्त करने का निर्णय लिया। सोनम ने कहा कि यह कदम उन्होंने भावुकता में उठाया था, लेकिन अब वे अलग रहकर अपनी-अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जीएंगी।

दो सहेलियां बनने के बाद करने लगी प्यार

सोनम और रीना पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानती थीं। उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बनीं। दोनों मजदूरी का काम करती थीं और दिनभर की थकावट के बाद घंटों फोन पर बातें करती थीं। इस मामले को लेकर अब दोनों कोर्ट भी पहुंची है और तलाक लेने की तैयारी की है। यह घटना दर्शाती है कि भावनाओं के प्रभाव में लिए गए निर्णय किस प्रकार जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। यह रिश्ता जितनी तेजी से बना, उतनी ही जल्दी खत्म हो गया। अब दोनों ने अपनी पुरानी जिंदगी की ओर लौटने का फैसला किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बोलते-बोलते अटकी Ranbir Kapoor की बुआ तो PM Modi ने बोला-कट, देखें और क्या हुई बात
LIVE: INDIA Parties के नेताओं का नई दिल्ली में जन संबोधन
Kapoor family meets PM Modi: जब PM मोदी से मिले कपूर, क्यों मिस किए गए तैमूर #Shorts
चाय कॉफी से लेकर न्यूक्लियर प्रोडक्ट्स तक, भारत से ये चीजें मंगाता है सीरिया, अब आगे क्या होगा?
क्या ईरान से अभी भी संबंध रखेगा Syria? भारत पर क्या पड़ेगा असर और क्या हैं संभावना?