2 लड़कियों ने मनाई सुहागरात: अगले ही दिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था...

Published : Dec 12, 2024, 05:29 PM ISTUpdated : Dec 12, 2024, 07:04 PM IST
two lesbian girls love story separated after wedding firs night

सार

झालावाड़ में दो सहेलियों ने भावुक होकर शादी कर ली, लेकिन तीन दिन बाद ही रिश्ता टूट गया। अब दोनों अलग रहकर सामान्य जीवन जीने का फैसला किया है।

झालावाड़. झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां दो युवतियों ने भावनात्मक क्षणों में एक-दूसरे से शादी कर ली। लेकिन, तीन दिन के भीतर ही यह रिश्ता खत्म हो गया। सोनम माली और रीना शर्मा, जो एक-दूसरे की गहरी दोस्त थीं, ने साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी तो कर ली, पर अब उन्होंने सामान्य जीवन जीने का फैसला लिया है।

रीना और सोनम ने कोर्ट में की थी शादी

सोमवार को भवानीमंडी निवासी सोनम माली और भैंसोदामंडी की रीना शर्मा ने अदालत परिसर में वकील के सामने शादी की। रीना के घरवालों से झगड़े के बाद, उसे घर से निकाल दिया गया था। उसने मदद के लिए सोनम को संपर्क किया। रीना ने अपनी स्थिति बताते हुए कहा कि वह अब सोनम के साथ रहना चाहती है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह अपनी जान दे देगी।

सोनम बनी थी दूल्हा तो रीना बनी दुल्हन

सोनम ने यह मामला अपने माता-पिता को बताया, और उनकी सहमति के बाद दोनों ने अदालत में जाकर शादी कर ली। शादी के दौरान सोनम ने दूल्हे की भूमिका निभाई, और दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। सोमवार रात ही रीना के मामा उसे अपने साथ घर ले गए। इसके बाद सोनम ने भी इस रिश्ते को समाप्त करने का निर्णय लिया। सोनम ने कहा कि यह कदम उन्होंने भावुकता में उठाया था, लेकिन अब वे अलग रहकर अपनी-अपनी जिंदगी सामान्य तरीके से जीएंगी।

दो सहेलियां बनने के बाद करने लगी प्यार

सोनम और रीना पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानती थीं। उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बनीं। दोनों मजदूरी का काम करती थीं और दिनभर की थकावट के बाद घंटों फोन पर बातें करती थीं। इस मामले को लेकर अब दोनों कोर्ट भी पहुंची है और तलाक लेने की तैयारी की है। यह घटना दर्शाती है कि भावनाओं के प्रभाव में लिए गए निर्णय किस प्रकार जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। यह रिश्ता जितनी तेजी से बना, उतनी ही जल्दी खत्म हो गया। अब दोनों ने अपनी पुरानी जिंदगी की ओर लौटने का फैसला किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी