उदयपुर ब्रेकिंग: चाकूबाजी मामले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत

राजस्थान के उदयपुर में 10 वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक देवराज को उसके ही एक दोस्त ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

sourav kumar | Published : Aug 19, 2024 12:06 PM IST / Updated: Aug 19 2024, 06:13 PM IST

उदयपुर में छात्र की मौत। राजस्थान के उदयपुर में आज (19 अगस्त) को 10 वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक देवराज को उसके ही एक दोस्त ने बीते 16 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा में चाकू से घायल कर दिया था। घटना के बाद से एमबी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। इसके लिए जयपुर से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम को फ्लाइट से बुलाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की मौत के बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल का एक डोर क्लोज कर दिया। इसके तुरंत बाद मौके पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल  और SP ने आस-पास के इलाकों में पुलिस की भारी तैनाती कर दी है।

बता दें कि आज रक्षाबंधन के मौके पर देवराज की बहनों ने हॉस्पिटल में आकर राखी बांधी थी। इसकी अनुमति अस्पताल प्रबंधन की तरफ दी गई थी। हालांकि, मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और भाई-बहन से जुड़े इतने बड़े त्योहार के दिन ही बहनों ने भाई को खो दिया। वहीं 16 अगस्त की घटना के बाद शहर में भारी बवाल मचा था। लोगों ने अगजनी किया था ,जिसमें कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।

Latest Videos

शहर में लागू की गई थी धारा 144

उदयपुर में दसवीं के छात्र पर हुए हमले के बाद हिंसा और अफवाहों को ध्यान में रखते हुए जरूर कदम उठाए गए थे। जिसमें इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया था। एक जगह पर 5 लोगों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी थी। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद शहर ने धारा 144 लागू कर दी गई थी। हालांकि, आज मौत के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। किसी तरह के तनाव को पैदा होने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन

छात्र पर हुए जानलेवा हमले के बाद आरोपी के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया था। इसके अलावा घर के बिजली कनेक्शन को भी काट दिया था। मामले में सबसे पहले पिता को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद मुख्य आरोपी को भी डिटेन कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में रक्षाबंधन की रौनक,बवाल के बाद शहर ने पकड़ी रफ्तार,लेकिन इस चीज पर रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts