स्वर्णागिरी दुर्ग का रहस्य: क्या है सोमनाथ मंदिर का संबंध?

राजस्थान के जालौर स्थित स्वर्णागिरी दुर्ग में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर की कहानी बेहद रोचक है। माना जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का अंश है, जिसे युद्ध के बाद यहां लाया गया था।

sourav kumar | Published : Aug 19, 2024 9:31 AM IST

सोमनाथ महादेव मंदिर: सावन महीने के आखिरी सोमवार पर देश के कई शिव मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ है। इस बीच राजस्थान के जालौर के स्वर्णागिरी फोर्ट में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से हुजूम लगा हुआ है। बता दें कि इस टेंपल में का अपना एक इतिहास है, जिसकी चर्चा हो रही है। ऐसा माना जाता है कि जो शिवलिंग लगा है, वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर का अंश है।

शिवलिंग के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है। कहा जाता है कि इसे युद्ध करके छुड़वाया गया। जब दिल्ली के बादशाह अलाउद्दीन खिलजी की सेना गुजरात के सोमनाथ महादेव की शिवलिंग को हाथी के पैर से बांधकर दिल्ली लेकर जा रही थी। तब जालौर के सोनगरा वंश के शासक कान्हड़देव ने दुश्मन सेना से लड़ाई की और फिर मुक्त कराया। इसके बाद दुर्ग परिसर में स्थापित करके बड़ा मंदिर बनवाया गया।

Latest Videos

सोमनाथ महादेव मंदिर की ऊंचाई

स्वर्णागिरी फोर्ट में सोमनाथ महादेव मंदिर की ऊंचाई करीब 2408 फीट है।इतना ज्यादा ऊंचा है कि मुख्य द्वार से पहले चार बड़े दरवाजे पार करने होते हैं। चढ़ाई पूरी करने में करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। पास ही दो पुरानी बावड़ी और एक भेरुजी का मंदिर भी है। जो भी भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने के लिए आता है वह उन दोनों जगह जाता जरूर है।

मंदिर के मूल स्वरूप में बदलाव नहीं

मंदिर के मूल स्वरूप में आज भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अभी वर्तमान में रिनोवेशन का काम तो चल रहा है। लेकिन देखभाल करने वालों का कहना है कि आज भी लोग पुराने स्वरूप नहीं देखना पसंद करते हैं। इसकी पहाड़ी इतनी ज्यादा ऊंची है कि यहां से देखने पर एक तरफ तो बाड़मेर, दूसरी तरफ भीनमाल और तीसरी तरफ माउंट आबू का इलाका नजर आता है।

ये भी पढ़ें: काश पूरे देश में ऐसा होता: जहां बेटिया होना यानी स्वर्ग, दिल छू जाने वाली खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh