राजस्थान में पकड़ा गया अवैध शराब का जखीरा, ट्रक से इतनी बोतले निकली की घंटों उतारते रहे पुलिस वाले

Published : Mar 16, 2023, 08:17 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 10:56 AM IST
अवैध शराब का जखीरा

सार

राजस्थान में अपराध पुलिस के लिए पहले चुनौती बना हुआ है, वहीं इस साल विधानसभा चुनाव होने के चलते नई सिर दर्द बनने वाली खबर सामने आई है। दरअसल पुलिस टीम ने अलग अलग कार्रवाही में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। 4 आरोपी हुए अरेस्ट।

 

उदयपुर (udaipur news). राजस्थान के उदयपुर जिले की कानोड़ और टीडी थाना पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 40 लाख रुपये कीमत की हरियाणा और पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की है। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त 2 मिनी ट्रक और 2 कार भी जब्त की है।

ट्रक छोड़कर भागे आरोपी ड्राइवर

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना कानोड़ ओर टीडी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएचओ कानोड़ मय टीम द्वारा पीपली खेड़ा गांव में नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार और उसके पीछे आ रहे 2 मिनी ट्रकों को रोका गया। ट्रक के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

इतने कार्टून मिले कि घंटों की मशक्कत के बाद खाली हुआ ट्रक

ट्रकों की तलाशी में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 572 कार्टून मिलने पर कार में बैठे हरिराम निवासी धरियावद जिला प्रतापगढ़ और भंवर लाल निवासी कानोड़ जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। कार सवार दोनों आरोपी शराब से भरे दोनों ट्रकों को एक्सकोर्ट कर रहे थे। एसएचओ टीडी कमलेंद्र सिंह साथ चल रही टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर एक्सयूवी कार को रोका गया। कार में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 57 कार्टून मिले। इस पर कार में बैठे तस्कर अनूप और अजय निवासी थाना नारनोद जिला हिसार जिला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

गाड़ी के अंदर बरामद हुई अलग अलग स्टेट की नंबर प्लेट

पुलिस को इस गाड़ी में हरियाणा और राजस्थान नंबर की दो नंबर प्लेट की मिली है। आरोपी हरियाणा और राजस्थान में घुसते समय इन नंबरों का प्रयोग करते थे। फिलहाल पुलिस की टीम इन आरोपियों से इनके नेटवर्क और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है। राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं । चुनाव से पहले अब अवैध शराब की खरीद-फरोख्त शुरू हो रही है। ऐसे में शराब की तस्करी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़े- अवैध शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गाडियां तोड़ी, कई लोग जख्मी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद