
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया हैए जहां सिरोही के रहने वाले एक ज्वेलर की उसके ही दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना का कारण 18 लाख रुपए की बकाया रकम बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, सिरोही निवासी 46 वर्षीय हेमंत ओसवाल, जो वर्तमान में अहमदाबाद में रहते थे, सोना-चांदी के व्यापारी थे। हेमंत का दोस्त विक्रम सोनी 34 राजसमंद जिले के नाथद्वारा का रहने वाला है और वह भी इसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। कुछ महीने पहले विक्रम ने हेमंत से 18 लाख रुपए की चांदी उधार ली थी, जिसका भुगतान अभी बाकी था। हेमंत बार.बार विक्रम से रकम वापस मांग रहा था, लेकिन विक्रम भुगतान करने में असमर्थ था।
2 फरवरी को हेमंत एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आए थे। इसी दौरान उन्होंने विक्रम को फोन कर अपनी रकम वापस मांगी। विक्रम ने उसे 3 फरवरी को मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह किसी और से चांदी के बदले चांदी दिलवा सकता है। दोनों आरके सर्कल पर मिले, जहां से विक्रम हेमंत को अपनी कार में बैठाकर घुमाने लगा। घूमाते-घूमाते विक्रम हेमंत को प्रतापनगर के नाकोड़ा नगर इलाके में ले गया, जहां सुनसान जगह देखकर उसने चाकू से हेमंत पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों की वजह से हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद विक्रम ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया।
4 फरवरी को स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें विक्रम का नाम सामने आया। तकनीकी जांच और मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कल रात उसे अरेस्ट कर लिया गया और आज रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि विक्रम और हेमंत पिछले पांच साल से एक.दूसरे को जानते थे। पहले भी विक्रम ने हेमंत से चांदी खरीदी थी और भुगतान कर दिया था, लेकिन इस बार बड़ी रकम चुकाने में असमर्थता के कारण उसने हेमंत की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ जा रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, च्युइंग गम की तरह चिपक गईं लाशें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।